बॉलीवुड सुपरस्टार रजनीकांत और अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' इस हफ्ते बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. जहां इस फिल्म को साउथ में गजब की ओपनिंग मिली वहीं बाकि अन्य शहरों में भी रजनी के लिए लोगों का प्यार उमड़ता दिखाई दिया. फिल्म के रिलीज के दूसरे दिन फिल्म के हिंदी वर्जन ने 19 करोड़ की कमाई की है. इसके पहले रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 20.25 करोड़ रु का कारोबार किया था. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला के मुताबिक इस फिल्म ने हिंदी भाषा में फिल्म ने अबतक 39.25 करोड़ रु. की कमाई कर ली है.
#2Point0 in Hindi was holding well yesterday - Day 2 (Friday)..
Early Estimates for All-India Day 2 Nett is around ₹ 19 Crs..Day 1 was ₹ 20.25 Crs..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 1, 2018
फिल्म ने पहले दिन में कमाए 100 करोड़ फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला के ट्वीट के अनुसार फिल्म ने अपने रिलीज के दिन ही वर्लड वाइड 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. वहीं आपको बता दें, 2.0 दुनिया भर के 10 हजार सेज्यादा सिनेमा घरों में रिलीज हुई है. जिसके बाद ये 1 दिन में 100 करोड़ की कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है. इस लिस्ट में पहला नंबर बाहुबली 2 का है.
#2Point0 Day 1 WW BO:
Gross:#India - ₹ 85 CrsOverseas - ₹ 30 Crs
Total - ₹ 115 Crs
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 1, 2018
[ यह भी पढ़ें : NickYanka Wedding: संगीत सेरेमनी में इन गानों पर थिरके निक जोनस, जानिए डिटेल्स ]
आपको बता दें कि, फिल्म के रिव्यूज अब तक जितने भी किए गए हैं, वो काफी अच्छे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म के आखिरी 20 मिनट बेहद कमाल के हैं, जिस पर से आपकी नजरें हटेंगी ही नहीं. कुल मिलाकर कहें तो जितनी मेहनत फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने की थी वो आखिरकार सफल होती दिख रही है.
गाज़ी राशिद को राशिद अफगानी के नाम से भी जाना जाता है. वह जैश का टॉप कमांडर है जिसे IED एक्सपर्ट भी माना जाता है
भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना के बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को सीटों के बंटवारे पर सहमति बन सकती है
सोशल मीडिया यूजर्स ने शमिता को ट्रोल करते हुए लिखा है कि '' शमिता को तो लड़की का शुक्रिया कहना चाहिए कि कोई उनके साथ तस्वीर भी लेना चाहता है''
ISL 2018-19, FC Goa vs Kerala Blasters FC: गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम में वापसी के तुरंत बाद संन्यास की घोषणा की
पाकिस्तान के अखबारों का कहना है कि जब भारत पाकिस्तान को सीधे पर हमले की धमकी दे रहा है तो इसे बिल्कुल नजर अंदाज नहीं किया जाए, क्योंकि 'उन्मादी' भारतीय नेतृत्व ऐसी कोई भी कोशिश कर सकता है जिससे वह जनता की हमदर्दी हासिल कर सके