हैदराबाद में एक बार फिर हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. हैदराबाद पुलिस ने दो फिल्म अभिनेत्रियों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है. आजतक.कॉम के मुताबिक शहर की नॉर्थ जोन पुलिस ने एक होटल के रूप में दबिश दी थी, जिसमें प्रॉस्टीट्शन रैकेट चलने की सूचना मिली थी. इस दौरान पुलिस ने दो अभिनेत्रियां सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया.
जानकारी के अनुसार, इनमें से एक एक्ट्रेस तमिल सिनेमा में काम करती है तो दूसरी टीवी बंगाली टीवी सीरियल्स में. पुलिस ने बताया कि पॉश बंजारा हिल्स इलाके के फाइव स्टार होटलों में शनिवार रात छापा मारा गया था. इस दौरान इनकी गिरफ्तारी हुई है. रूप से 55 हजार रुपए नकद और कई मोबाइल फोन मिले हैं.
एसएसपी पी. राधाकृष्णन ने कहा कि बंजारा हिल्स इलाके में रविवार सुबह 2 फाइव स्टार होटेल्स में एक साथ छापेमारी की गई. ताज डेक्कन और ताज बंजारा होटेल्स के 2 कमरों में छापेमारी के दौरान 2 आयोजकों को पकड़ लिया गया. इनकी पहचान बॉलिवुड, तेलुगू और तमिल फिल्मों के कास्टिंग निर्देशक मोनीश कडाकिया और कोठा संचालक डी. वेंकट राव के रूप में हुई है. इन पर ऑनलाइन रैकेट चलाने का आरोप है. ये ग्राहकों के लिए होटलों में कमरे बुक करते हैं. बता दें कि गिरफ्तार किए गए लोगों में एक ने बताया है कि वह लोग मुंबई से हीरोइनों को लेकर आते थे.
पंजगुट्टा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर एस. रविंदर का कहना है कि पुलिस ने देह व्यापार रैकेट की सूचना पर होटल के कमरों में छापा मारा था. इसके बाद एक अन्य होटल से दो अभिनेत्री सहित चार लोग गिरफ्तार किए गए.
पुलिस के मुताबिक, 24 वर्षीय एक अभिनेत्री मुंबई की निवासी हैं, जिन्हें ताज डेक्कन के कमरा नंबर 328 से बचाया गया जबकि दूसरी अभिनेत्री (20) पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. उन्हें ताज बंजारा के कमरा नंबर 412 से बचा लिया गया। पुलिस ने कहा, 'कडाकिया कास्टिंग निर्देशक और इवेंट मैनेजर है, वह मुंबई का रहने वाला है'
महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ की सीमा पर बहने वाली इंद्रावती नदी से मुठभेड़ में मारे गए 11 और नक्सलियों के शव मिले हैं
आसाराम पर वर्ष 2013 में एक नाबालिग लड़की से अपने आश्रम में रेप और यौन शोषण का आरोप है. वो पिछले लगभग 5 साल से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है
पूरी दुनिया की फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों कास्टिंग काउच के खिलाफ खुलासे हो रहे हैं, इनमें भारत-पाकिस्तान से लेकर हॉलीवुड तक शामिल है
सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस नेता होने के नाते ये धब्बे मेरे दामन पर भी लगे हैं
CBSE 24 अप्रैल को JEE Main 2018 की आंसर-की जारी करेगा; आंसर को चैलेंज करने की अंतिम तारीख 27 अप्रैल है