live
S M L

अपनी 18वीं सालगिरह पर ट्विंकल ने की अक्षय से शिकायत, कहा-नहीं दिया अब तक प्राइवेट जेट

17 जनवरी को ही 18 साल पहले दोनों ने सात फेरे लिए थे

Updated On: Jan 18, 2019 01:41 PM IST

Arbind Verma

0
अपनी 18वीं सालगिरह पर ट्विंकल ने की अक्षय से शिकायत, कहा-नहीं दिया अब तक प्राइवेट जेट

अक्षय कुमार बीते दिन अपनी सालगिरह मना रहे थे. हाल ही में अक्षय और ट्विंकल को लेट नाइट पार्टी करते हुए देखा गया था. 17 जनवरी को ही 18 साल पहले दोनों ने सात फेरे लिए थे. दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त है. दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है. दोनों एक-दूसरे का मजाक बनाते नजर आते हैं. हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब सालगिरह पर कोई तोहफा न मिलने से नाराज ट्विंकल ने शिकायतों की लंबी लिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर दी.

सालगिरह पर नहीं दिया अक्षय ने तोहफा

17 जनवरी को अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को 18 साल हो गए. एनिवर्सरी के इस मौके पर अक्षय ने ट्विंकल को कोई भी तोहफा नहीं दिया है. इस बात से नाराज ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने इन तस्वीरों के जरिए ये बताने की कोशिश की है कि 18 साल के दौरान उनकी कौन-कौन सी ख्वाहिशें अक्षय ने पूरी नहीं की हैं. पहली तस्वीर शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा कि, ‘अभी तक मेरे पति ने मुझे प्राइवेट जेट खरीद कर नहीं दिया है.’ वहीं, दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि, ‘तुमने अभी तक भी मुझे मेरे बचपन के प्यार से नहीं मिलवाया है.’

अक्षय ने दिया एक अच्छा दोस्त

ट्विंकल ने तीसरी तस्वीर शेयर की है जिसमें रणवीर सिंह, अक्षय कुमार से गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में ट्विंकल ने लिखा कि, ‘मेरे पति ने तो इस एनिवर्सरी पर मुझे मिस्टर सिंह के गले भी नहीं लगने दिया बल्कि वो खुद ही उनसे गले मिल लिए.’ वहीं, चौथी तस्वीर शेयर करते हुए ट्विंकल ने अक्षय की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘अक्षय ने मुझे इन 18 साल में एक अच्छा दोस्त दिया है.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi