टीवी के सबसे पॉपुलर दो स्टार्स रोनित रॉय और मोना सिंह का एक वीडियो आज सुर्खियों में बना हुआ है. इन दोनों का ये रोमांटिक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है और इंटरनेट पर ये तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोनित और मोना की शानदार केमिस्ट्री जिसने भी देखा वो बस देखते ही रह गया. अगर आप सोच रहे हैं कि ये वीडियो रोनित और मोना के रियल लाइफ से लीक हुआ है, तो जनाब ऐसा नहीं है बल्कि ये एकता कपूर के नए वेब सीरीज का हिस्सा है. मोना सिंह और रोनित रॉय के साथ एकता नई वेब सीरीज 'कहने को हमसफर हैं' लेकर आ रही हैं और ये वीडियो उसी सीरीज का प्रोमो है जिसे ALT BALAJI के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. देखते ही देखते इस वेब सीरीज का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
When a man in his early 40’s decides to change the course of his life, is it a midlife crisis or a realization of what the heart truly desires? Watch the trailer of #KehneKoHumsafarHain to find out!https://t.co/ngvy2xFsKb #ALTBalajiOriginal @ektaravikapoor @RonitBoseRoy
— ALTBalaji (@altbalaji) March 6, 2018
'कहने को हमसफर हैं' एक्सट्रा मैरिटल अफेयर पर है आधारित
'कहने को हमसफर हैं' में मोना सिंह और रोनित रॉय के साथ लोकप्रिय टीवी अदाकारा गुरदीप कोहली भी हैं. सूत्रों के मुताबिक ये शो एक्सट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है. इस शो में रोनित रॉय और मोना सिंह के बीच एक्सट्रा मैरिटल अफेयर होने की बात कही जा रही है. शो में गुरदीप सिंह रोनित के वाइफ के किरदार में नजर आएंगी. रोनित और मोना लम्बे वक्त के बाद इस वेब सीरीज के जरिये अपने फैंस से जुड़ने जा रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.