live
S M L

# lipstick rebellion : टीवी इंडस्ट्री की हीरोइंस की ये एकता सच में महिलाओं की लड़ाई के लिए है या है नंबर बढ़वाने का गेम

#LipstickRebellion मुहीम में एकता कपूर को टीवी की हसीनाओं का मिल रहा है जबरदस्त समर्थन

Updated On: Jul 08, 2017 06:44 PM IST

Rajni Ashish

0
# lipstick rebellion : टीवी इंडस्ट्री की हीरोइंस की ये एकता सच में महिलाओं की लड़ाई के लिए है या है नंबर बढ़वाने का गेम

अपने कंटेंट को लेकर फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' ने खूब सुर्खियां बटौरी है.

इस फिल्म से टीवी की क्वीन एकता कपूर के जुड़ने से फिल्म के साथ अलग तरह के प्रमोशनल कैंपेन शुरू कर दिया गया है.

A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on

एकता 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' के साथ डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर जुड़ गयी हैं.

फिल्म के साथ एकता ने # लिपस्टिक रिबेलियन के नाम की एक नयी मुहीम शुरू कर दी है जिसके कारण ये फिल्म चर्चा में है.

क्या है # लिपस्टिक रिबेलियन ?

A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on

A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on

# लिपस्टिक रिबेलियन एक डिजिटल कैंपेन है जिसके जरिये महिलाओं और लड़कियों को उनकी लिपस्टिक के साथ पोज करते हुए सेल्फी क्लिक कर अपने सोशल हैंडल पर # लिपस्टिक रिबेलियन के कैप्शन के साथ पोस्ट करना है.

A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on

इसके जरिये वो 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' और महलाओं की आवाज को सपोर्ट कर सकेंगी.

एकता की मुहीम में पूरे टीवी की हिरोइंस का मिला जबरदस्त समर्थन

एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर # लिपस्टिक रिबेलियन कैंपेन को शुरू किया तभी से इस मुहिम में टीवी की स्टार्स भी शामिल हो गयी हैं.

जिनमें टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस जैसे मॉनी रॉय, दिव्यांका त्रिपाठी,अनिता हंसनंदानी, श्रीति झा, श्रद्धा आर्या ,आशका गोरडिया, अदा खान और लगभग सभी स्टार्स का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है.

A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on

इन सभी ने सोशल मीडिया पर लिपस्टिक के साथ एक अलग अंदाज में तस्वीर शेयर की हैं और कहा है कि यह फिल्म पूरे महिला वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है.

ये सभी एक्ट्रेसेस लिपस्टिक के सहारे फिंगर दिखती हुयी नजर आ रही हैं.

क्या वाकई हिरोइंस महिला सशक्तिकरण को लेकर सजग हैं ?

A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on

इस तरह से एकता को मिले जबरदस्त समर्थन पर कई लोग सवाल भी उठा रहे हैं.

उनका कहना है कि टीवी इंडस्ट्री की हिरोइंस जिस तरह से एकता कपूर के कहने पर उनके कैंपेन को इस तरह से समर्थन दे रही हैं,क्या वाकई में महिला सशक्तिकरण के लिए वो इतनी सजग हैं.

क्या कभी जमीनी स्तर पर इनमें से किसी ने भी कोई ऐसा कदम उठाया है जिससे वाकई किसी महिला को मदद मिली हो.

A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on

सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि ये लोग एकता कपूर जैसी बड़ी निर्माता के मुहीम को सूपपोस्ट कर रही हैं.

जिनके हर चैनल में बड़े शोज इस वक्त टेलीकास्ट होते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi