एकता कपूर के शो 'नागिन 3' में मुख्य किरदार में नजर आ रही अभिनेत्री सुरभि ज्योति इन दिनों काफी चर्चा में चल रही है. इन दिनों सुरभि अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियों में है. बताया जा रहा है कि वह मशहूर अभिनेता सुमित सूरी को डेट कर रही है. खबरों की माने तो सुमित और सुरभि 4 महीने से एक दूसरे को डेट कर रहे है.
अब हाल ही में दोनों म्यूजिक वीडियो 'Haanji' में साथ दिखे थे. यही नहीं बल्कि रिलेशनशिप में आने के बाद सुरभि इन दिनों ज्यादा से ज्यादा सुमित के साथ वक्त बिता रही है. बता दे कि सुमित सूरी छोटे पर्दे के ही नहीं बल्कि बड़े पर्दे के एक मशहूर कलाकार है जो अपनी एक ख़ास पहचान रखते है. सुमित ने 'The Test Case' और 'Warning'(2013), 'What the Fish'(2013), 'Babloo Happy Hai'(2014)' जैसी फिल्मों में काम किया है.
वहीं अभिनेत्री सुरभि ज्योति को तो आपने ने 'कुबूल है' के अलावा 'इश्कबाज', 'कॉमेडी नाइट बचाओ', 'कोई लौट के आया है' जैसे टीवी शोज में देखा ही होगा. इन दिनों वह मशहूर शो 'नागिन 3' में नजर आ रही है. यह शो टीवी दुनिया का सबसे पॉपुलर शो है जिसमे सुरभि के साथ अभिनेत्री अनीता हंसनंदानी और करिश्मा तन्ना भी मुख्य भूमिका में है.
एकता का ये शो 2 जून से शुरू हो चुका है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है. सुरभि ज्योति न सिर्फ छोटे पर्दे पर बल्कि बड़े पर्दे पर भी नजर आ चुकी है. सुरभि ज्योति पंजाबी फिल्मों और पंजाबी धारावाहिकों में एक लोकप्रिय चेहरा हैं.
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट
बोर्ड पर लिखे निर्देशों के अनुसार किसी महिला के पास खड़े होना भी यौनाचार है. गंदे चुटकले सुनाना भी इस अपराध में शामिल है. किसी को निजी उपहार देना भी यौनाचार है
कहा जा रहा है कि मलिक को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली आर्टिकल 35ए पर सुनवाई से पहले हिरासत एहतियातन हिरासत में लिया गया है.