live
S M L

Viral : आखिर रूठे हुए दोस्त से हो ही गई हिना खान की 'लव' वाली मुलाकात

मनोरंजन | Rajni Ashish | Mar 14, 2018 09:17 AM IST
X
1/ 10
कलर्स के शो बिग बॉस सीजन 11 के खत्म होने के बाद भी शो की एक्स कंटेस्टेंट और पॉपुलर टीवी स्टार हिना खान लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं

कलर्स के शो बिग बॉस सीजन 11 के खत्म होने के बाद भी शो की एक्स कंटेस्टेंट और पॉपुलर टीवी स्टार हिना खान लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं

X
2/ 10
लव और हिना के फैंस के लिए खुशखबरी है. शो खत्म होने के बाद बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट आपस में मिलते और हैंगआउट करते नजर आए, मगर लव और हिना अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हो गए थे. इसके बाद दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आई थी.काफी समय बाद अब लव त्यागी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं.

लव और हिना के फैंस के लिए खुशखबरी है. शो खत्म होने के बाद बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट आपस में मिलते और हैंगआउट करते नजर आए, मगर लव और हिना अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हो गए थे. इसके बाद दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आई थी.काफी समय बाद अब लव त्यागी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं.

X
3/ 10
काफी समय बाद अब लव त्यागी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं.

काफी समय बाद अब लव त्यागी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं.

X
4/ 10
तस्वीर में हिना कैज्युअल ड्रेस पहने नजर आ रही हैं, वहीं लव काफी हैंडसम दिख रहे हैं. तस्वीर को लव ने कैप्शन दिया है- आखिर इस अद्भुत लड़की से मुलाकात हो ही गई. साथ ही उन्होंने लिखा - Missed you a lot.

तस्वीर में हिना कैज्युअल ड्रेस पहने नजर आ रही हैं, वहीं लव काफी हैंडसम दिख रहे हैं. तस्वीर को लव ने कैप्शन दिया है- आखिर इस अद्भुत लड़की से मुलाकात हो ही गई. साथ ही उन्होंने लिखा - Missed you a lot.

X
5/ 10
आपको बता दें कि बिग बॉस हाउस में लव, हिना और प्रियांक के बीच दोस्ती काफी चर्चा में रही थी. हालांकि शो के आखिर तक इनकी दोस्ती में दरार आती हुई दिखाई दी थी. लेकिन इन तीनों ने फिनाले में साथ में परफॉर्म किया था

आपको बता दें कि बिग बॉस हाउस में लव, हिना और प्रियांक के बीच दोस्ती काफी चर्चा में रही थी. हालांकि शो के आखिर तक इनकी दोस्ती में दरार आती हुई दिखाई दी थी. लेकिन इन तीनों ने फिनाले में साथ में परफॉर्म किया था

X
6/ 10
हाल ही में शिल्पा दिल्ली में मौजूद थी जंहा होटल में उनसे मिलने हिना खान के खास दोस्त लव त्यागी पहुंचे थे.

हाल ही में शिल्पा दिल्ली में मौजूद थी जंहा होटल में उनसे मिलने हिना खान के खास दोस्त लव त्यागी पहुंचे थे.

X
7/ 10
बिग बॉस में अच्छे दोस्त बने लव त्यागी और हिना खान घर से बाहर होने के बाद दूर-दूर थे. फिनाले के बाद से उन्हें साथ नहीं देखा गया था.

बिग बॉस में अच्छे दोस्त बने लव त्यागी और हिना खान घर से बाहर होने के बाद दूर-दूर थे. फिनाले के बाद से उन्हें साथ नहीं देखा गया था.

X
8/ 10
 हाल ही में एक इंटरव्यू में हिना ने ये कहकर सबको हैरान कर दिया कि वो लव त्यागी को थप्पड़ मारना चाहती हैं.

हाल ही में एक इंटरव्यू में हिना ने ये कहकर सबको हैरान कर दिया कि वो लव त्यागी को थप्पड़ मारना चाहती हैं.

X
9/ 10
हिना ने पिछले दिनों अपने एक इंटरव्यू में लव के बारे में बात करते हुए कहा था कि 'हम सबने शो खत्म होने के बाद एक दूसरे से मुलाकात की. मैंने लव को भी फोन लगाया. लेकिन उसका जवाब था, मैं अब एक कॉमनर की तरह रहना चाहता हूं. आगे कहती है कि 'वो लव से बहुत ज्यादा नाराज हैं. वो उन्हें थप्पड़ मारकर गले लगना चाहती हैं'.

हिना ने पिछले दिनों अपने एक इंटरव्यू में लव के बारे में बात करते हुए कहा था कि 'हम सबने शो खत्म होने के बाद एक दूसरे से मुलाकात की. मैंने लव को भी फोन लगाया. लेकिन उसका जवाब था, मैं अब एक कॉमनर की तरह रहना चाहता हूं. आगे कहती है कि 'वो लव से बहुत ज्यादा नाराज हैं. वो उन्हें थप्पड़ मारकर गले लगना चाहती हैं'.

X
10/ 10
लेकिन अब हिना और लव की इस मुलाकात से लगता है कि दोनों के बीच सब ठीक हो गया है

लेकिन अब हिना और लव की इस मुलाकात से लगता है कि दोनों के बीच सब ठीक हो गया है

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी