विद्या बालन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. गुजरात के कच्छ में इन दिनों रणोत्सव चल रहा है और इसी रणोत्सव के दौरान विद्या पहुंचीं अपनी ‘सुलु’ को लेकर.
कच्छ के इस रणोत्सव में वहां की संस्कृति और सुंदरता को देखने का मौका मिलता है. काफी तादाद में लोग वहां जुटते हैं. विद्या ने वहां पहुंचकर फिल्म का प्रमोशन किया और ढेर सारी मस्ती भी की.
विद्या ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘ये मेरी ख्वाहिश थी कि मैं इस उत्सव को देखूं और इस ख्वाहिश को मैं अपनी इस फिल्म के जरिए साकार कर पा रही हूं. बहुत ही सुंदर है ये उत्सव और टेंट सिटी. मुझे फिल्म को प्रोमोट करने में बहुत ही मजा आता है लेकिन जब बात ऐसे जगहों पर प्रमोशन की होती है तो मजा दोगुना हो जाता है.’
कच्छ से होते हुए विद्या पहुंचीं भुज, जहां उन्होंने सफेद रेगिस्तान देखा. इसके बाद वो भारत-पाक के बॉर्डर पर तैनात जवानों से मिलने भी पहुंचीं. उन्होंने कहा कि, ‘अगर उन्हें मौका मिला तो वो यहां की ब्रांड एम्बेसडर भी बनना चाहेंगी.’
अब ये तो पता नहीं कि विद्या को गुजरात का ही ब्रांड एम्बेसडर क्यूं बनना है लेकिन ये सभी जानते हैं कि गुजरात पर्यटन का प्रचार सालों से महानायक अमिताभ बच्चन करते आ रहे हैं जिससे वहां के पर्यटन को बहुत फायदा पहुंचा है.
आपको बता दें कि विद्या ने ब्रांड एम्बेसडर बनने की बात तो जरूर की लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, ‘यहां तो अमिताभ बच्चन पहले से ही हैं और उनसे बड़ा और बेहतर ब्रांड एम्बेसडर भला कौन हो सकता है.’
विद्या की फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ 17 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में विद्या एक नाइट आरजे बनी हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.