live
S M L

Box Office Report: विद्या बालन की फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ ने बॉक्स ऑफिस पर की इतने करोड़ की आमदनी

ये रही फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ की अब तक की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Updated On: Nov 21, 2017 11:45 AM IST

Akash Jaiswal

0
Box Office Report: विद्या बालन की फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ ने बॉक्स ऑफिस पर की इतने करोड़ की आमदनी

पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ ने सोमवार को 1.84 रुपए की कमाई की है. इस फिल्म ने अब तक कुलमिलाकर 14.71 करोड़ रुपए बटोरे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि ये फिल्म अपने पहले हफ्ते में करीब 19 से 20 करोड़ की कमाई कर सकती है.

अन्य फिल्मों की तरह इस फिल्म को लेकर इसके मेकर्स ने कोई हाई-टेक प्रमोशन नहीं किया. बावजूद इसके ये फिल्म वर्ड ऑफ माउथ के जरिए फैंस के बीच लोकप्रिय होती दिखाई दे रही है.

Vidya Balan

बता दें कि इस फिल्म का प्रमोशन करने विद्या कुछ ही समय पहले गुजरात के कच्छ के रण में पहुंची थीं जहां उन्होंने सभी के बीच इस फिल्म का प्रचार किया.

इस फिल्म की स्टोरी और एक्टर्स की परफॉरमेंस समीक्षकों को लुभाने में सफल हुई है और इसलिए मीडिया में इस फिल्म को अच्छी रेटिंग्स भी मिली हैं.

इस फिल्म में विद्या के साथ ही मानव कौल, नेहा धूपिया और आर जे मलिश्का ने काम किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi