live
S M L

Box Office: सोहम शाह की फिल्म ‘तुम्बाड’ सुस्त रफ्तार में चल रही है, नहीं मिल रहे दर्शक

इस फिल्म की कहानी साल 1918 से शुरू होती है जो कि तीन चैप्टर्स में बंटी हुई है

Updated On: Oct 16, 2018 09:51 AM IST

Arbind Verma

0
Box Office: सोहम शाह की फिल्म ‘तुम्बाड’ सुस्त रफ्तार में चल रही है, नहीं मिल रहे दर्शक

सोहम शाह की फिल्म ‘तुम्बाड’ काफी चर्चा में रही है. इस फिल्म को फिल्म फेस्टिवल में काफी सराहना मिली. ये फिल्म पिछले शुक्रवार को ही रिलीज हुई है लेकिन इस फिल्म को ज्यादा दर्शक नहीं मिल पाए हैं. जैसा कि दूसरे हार्ड कोर कंटेंट बेस्ड आर्ट फिल्मों का हश्र रहता है, कुछ वैसा ही हश्र इस फिल्म का भी है.

नहीं दिखा पाई तुम्बाड अपना जलवा

सोहम शाह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तुम्बाड’ कई मायनों में काफी अच्छी है. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. इस फिल्म के आंकड़ों के बारे में तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है. उन्होंने कहा है कि, ‘वीकेंड पर तुम्बाड के बिजनेस में पॉजिटिव बढ़त देखने को मिली है. हालांकि, ओवरऑल बिजनेस काफी कम है. अच्छे टोटल के लिए फिल्म को वीकडेज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. इस फिल्म ने अब तक 3.25 करोड़ का बिजनेस किया है.’

1918 से शुरू होती है कहानी

आपको बता दें कि, इस फिल्म की कहानी साल 1918 से शुरू होती है जो कि तीन चैप्टर्स में बंटी हुई है. फिल्म में एक खजाने की तलाश की जा रही है लेकिन अचानक कई अनजानी घटनाएं घटित होती हैं, जो लोगों के बीच रोमांच को पैदा करती हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi