live
S M L

TRP : कुंडली भाग्य इस हफ्ते भी बना नंबर 1 सीरियल, कलर्स फिर से बना चैनल नंबर 1

45वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में सास बहू के ड्रामे ने रियलिटी शोज को बहुत नीचे धकेल दिया है

Updated On: Nov 17, 2017 12:02 PM IST

Rajni Ashish

0
TRP : कुंडली भाग्य इस हफ्ते भी बना नंबर 1 सीरियल, कलर्स फिर से बना चैनल नंबर 1

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते की बार्क की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. इस हफ्ते कई बड़े चौंकाने वाले बदलाव आपको टीआरपी रिपोर्ट में देखने को मिलेंगे.

जानिए BARC की रेटिंग के हिसाब से बीते सप्ताह कौन से शो टॉप 5 में अपनी जगह बना पाए.

कुंडली भाग्य

Screen Shot 2017-09-29 at 2.05.43 AM

जी टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुंडली भाग्य' को इस हफ्ते भी टीआरपी रेटिंग्स में जबरदस्त फायदा हुआ है. 'कुंडली भाग्य' 6845 इम्प्रेशंस के इस हफ्ते भी पिछले हफ्ते की ही तरह पहले पायदान पर काबिज है. जी टीवी के शो 'कुंडली भाग्य' में करण और प्रीता का रिश्ता फैन्स को पसंद आ रहा है. इनकी नोक-झोंक और लड़ाइयां दर्शक लगातार एन्जॉय कर रहे हैं. इस शो की रेटिंग्स लगातार बढ़ ही रही हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

taarak-mehta

इस हफ्ते टीआरपी रेस में सोनी सब के फैमिली कॉमेडी ड्रामा 'तारक मेहता के उल्टा चश्मा' को जबरदस्त फायदा हुआ है. लम्बे समय से चला आ रहा यह शो आज भी दर्शकों का पंसदीदा है. आए दिन गोकुलधाम सोसाइटी में जो भी मुश्किलें आती है उससे सोसाइटी के लोग किस तरह साथ मिलकर सामना करते है यह देखना वाकई में दिलचस्प होता है. लोगों को हंसाने के साथ-साथ ही यह शो कुछ ना कुछ सीख भी दे जाता है और यही इस शो का प्लस प्वॉइंट है. 45वें हफ्ते में यह शो दूसरे पायदान पर है.

कुमकुम भाग्य

Munni-in-Kumkum-Bhagya

इस हफ्ते में जी टीवी का लोकप्रिय शो 'कुमकुम भाग्य' इस हफ्ते भी पिछले हफ्ते की ही तरह तीसरे नंबर पर काबिज है. जी टीवी के मशहूर धारावाहिक कुमकुम भाग्य को दर्शक इतना पसंद करते हैं कि हर बार यह टॉप फाइव की लिस्ट में ये शो जरुर शामिल रहता है. शब्बीर आहलुवालिया और स्रिति झा की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भाती है. शो को टेलीकास्ट होते काफी वक्त हो गया है लेकिन आज भी ये शो दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल हो रहा है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

Rishi-Dev-Mohena-Singh-1

इस हफ्ते स्टार प्लस के सबसे लोकप्रिय सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है ने अपने पिछली हफ्ते की रेटिंग को बरकरार रखते हुए चौथे पर कब्जा जमाया हुआ है. नक्ष-कीर्ति की शादी में चल रहे ड्रामे को दर्शको ने खूब पसंद किया है. नक्ष-कीर्ति की शादी के बाद कार्तिक - नायरा की जिंदगी में आई परेशानियों को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. मौजूदा स्टोरी लाइन में कार्तिक ने अपनी गलती समझते हुए नायरा को मानाने की कोशिश की है जिसे दर्शक बेहद प्यार दे रहे हैं.

ये है मोहब्बतें

स्टार प्लस का ये पॉपुलर शो लम्बे वक्त के बाद टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब हो पाया है.सीरियल की कहानी दो साल के लीप को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. लीप के बाद रमन-इशिता का बिछड़ना और बुडापेस्ट में एक बार फिर मिलना दर्शकों को भा गया है. शो में आये नए ट्विस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है.

यहां नीचे देखिये शहरी क्षेत्रों में टॉप शोज की लिस्ट.

इम्प्रेशंस (000s) शहरी क्षेत्र

कुंडली भाग्य (जी टीवी) 6845

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सब टीवी) 6221

कुमकुम भाग्य (जी टीवी) 6219

ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस) 6030

ये है मोहब्बतें (स्टार प्लस) 5673

शक्ति - अस्तित्व के एहसास की (कलर्स) 5475

उड़ान (कलर्स) 5473

महाकाली अंत ही आरंभ है (कलर्स) 5224

जिंदगी की महक (जी टीवी ) 4848

कौन बनेगा करोड़पति (सोनी टीवी) 4810

पिया अलबेला (जी टीवी) 4713

बिग बॉस (कलर्स) 4650

तू आशिकी (कलर्स) 4279

नामकरण (स्टार प्लस) 4252

इश्कबाज (स्टार प्लस) 4149

सुपर डांसर चैप्टर 2 (सोनी टीवी) 4105

लाडो वीरपुर की मर्दानी 4011

डांस इंडिया डांस (जी टीवी) 3993

शनि (कलर्स) 3971

तू सूरज मैं सांझ पिया जी (स्टार प्लस) 3729

 

45वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में शहरी क्षेत्र में इस बार  कलर्स ने  जी टीवी ने को नीचे धकेलते हुए नंबर 1 की कुर्सी अपने नाम कर ली है. वहीं स्टार प्लस ने थोड़ा सुधर करते हुए तीसरे पायदान पर कब्जा जमाया है. जबकि सोनी चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

यहां नीचे देखिये शहरी क्षेत्रों में टॉप चैनल्स की लिस्ट.

इम्प्रेशंस (000s) शहरी क्षेत्र

कलर्स 432885

जी टीवी 404864

स्टार प्लस 363096

सोनी टीवी 313731

स्टार भारत 311679

सब टीवी 286346

सोनी पल 188887

जी अनमोल 150551

एंड टीवी 143516

रिश्ते 104504

यहां नीचे देखिये ग्रामीण क्षेत्रों में टॉप चैनल्स की लिस्ट

इम्प्रेशंस (000s) ग्रामीण क्षेत्र

जी अनमोल 536641

सोनी पल 405174

स्टार भारत 375558

स्टार उत्सव 301436

रिश्ते 278150

जी टीवी 276274

दंगल टीवी 207233

कलर्स 179967

बिग मैजिक 174154

स्टार प्लस 164551

 

इस हफ्ते ग्रामीण क्षेत्रों में डीडी नेशनल पर टेलीकास्ट हुआ इंडिया/न्यूजीलैंड के बीच दूसरा t20 मैच नंबर 1 पर और सोनी का बालवीर नंबर 2 की कुर्सी पर पंहुचा है . वहीं इस हफ्ते इंडिया/न्यूजीलैंड के बीच तीसरा t20 मैच नंबर तीन पर है.

यहां नीचे देखिये ग्रामीण क्षेत्रों में टॉप शोज की लिस्ट. इम्प्रेशंस (000s) ग्रामीण क्षेत्र

डीडी नेशनल दूसरा t20 मैच इंडिया/न्यूजीलैंड 12279

सोनी पल बालवीर 6400

डीडी नेशनल तीसरा t20 मैच इंडिया/न्यूजीलैंड 6348

सोनी पल तारक मेहता का उल्टा चश्मा  6283

जी अनमोल गंगा  5467

स्टार भारत क्या हाल मिस्टर पांचाल  5263

जी अनमोल जमाई राजा 5132 

जी अनमोल काला टीका  4740

जी टीवी कुंडली भाग्य 4665

सोनी पल  सीआईडी 4410

सोनी पल संकट मोचन महाबली हनुमान 4520 

जी टीवी कुमकुम भाग्य 4350

स्टार उत्सव इस प्यार को क्या नाम दूं-एक बार फिर 4336

स्टार भारत निमकी मुखिया 4305

स्टार भारत जीजी मां 4267

जी टीवी महक 4058

सोनी पल यारो का टशन 4058

जी अनमोल कुमकुम भाग्य 3965

स्टार भारत काल भैरव रहस्य 3838

जी टीवी पिया अलबेला 3735

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi