हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते की बार्क की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. इस हफ्ते कई बड़े चौंकाने वाले बदलाव आपको टीआरपी रिपोर्ट में देखने को मिलेंगे.
जानिए BARC की रेटिंग के हिसाब से बीते सप्ताह कौन से शो टॉप 5 में अपनी जगह बना पाए.
कुंडली भाग्य
जी टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुंडली भाग्य' को इस हफ्ते भी टीआरपी रेटिंग्स में जबरदस्त फायदा हुआ है. 'कुंडली भाग्य' 6845 इम्प्रेशंस के इस हफ्ते भी पिछले हफ्ते की ही तरह पहले पायदान पर काबिज है. जी टीवी के शो 'कुंडली भाग्य' में करण और प्रीता का रिश्ता फैन्स को पसंद आ रहा है. इनकी नोक-झोंक और लड़ाइयां दर्शक लगातार एन्जॉय कर रहे हैं. इस शो की रेटिंग्स लगातार बढ़ ही रही हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
इस हफ्ते टीआरपी रेस में सोनी सब के फैमिली कॉमेडी ड्रामा 'तारक मेहता के उल्टा चश्मा' को जबरदस्त फायदा हुआ है. लम्बे समय से चला आ रहा यह शो आज भी दर्शकों का पंसदीदा है. आए दिन गोकुलधाम सोसाइटी में जो भी मुश्किलें आती है उससे सोसाइटी के लोग किस तरह साथ मिलकर सामना करते है यह देखना वाकई में दिलचस्प होता है. लोगों को हंसाने के साथ-साथ ही यह शो कुछ ना कुछ सीख भी दे जाता है और यही इस शो का प्लस प्वॉइंट है. 45वें हफ्ते में यह शो दूसरे पायदान पर है.
कुमकुम भाग्य
इस हफ्ते में जी टीवी का लोकप्रिय शो 'कुमकुम भाग्य' इस हफ्ते भी पिछले हफ्ते की ही तरह तीसरे नंबर पर काबिज है. जी टीवी के मशहूर धारावाहिक कुमकुम भाग्य को दर्शक इतना पसंद करते हैं कि हर बार यह टॉप फाइव की लिस्ट में ये शो जरुर शामिल रहता है. शब्बीर आहलुवालिया और स्रिति झा की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भाती है. शो को टेलीकास्ट होते काफी वक्त हो गया है लेकिन आज भी ये शो दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल हो रहा है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
इस हफ्ते स्टार प्लस के सबसे लोकप्रिय सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है ने अपने पिछली हफ्ते की रेटिंग को बरकरार रखते हुए चौथे पर कब्जा जमाया हुआ है. नक्ष-कीर्ति की शादी में चल रहे ड्रामे को दर्शको ने खूब पसंद किया है. नक्ष-कीर्ति की शादी के बाद कार्तिक - नायरा की जिंदगी में आई परेशानियों को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. मौजूदा स्टोरी लाइन में कार्तिक ने अपनी गलती समझते हुए नायरा को मानाने की कोशिश की है जिसे दर्शक बेहद प्यार दे रहे हैं.
ये है मोहब्बतें
स्टार प्लस का ये पॉपुलर शो लम्बे वक्त के बाद टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब हो पाया है.सीरियल की कहानी दो साल के लीप को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. लीप के बाद रमन-इशिता का बिछड़ना और बुडापेस्ट में एक बार फिर मिलना दर्शकों को भा गया है. शो में आये नए ट्विस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है.
यहां नीचे देखिये शहरी क्षेत्रों में टॉप शोज की लिस्ट.
इम्प्रेशंस (000s) शहरी क्षेत्र
कुंडली भाग्य (जी टीवी) 6845
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सब टीवी) 6221
कुमकुम भाग्य (जी टीवी) 6219
ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस) 6030
ये है मोहब्बतें (स्टार प्लस) 5673
शक्ति - अस्तित्व के एहसास की (कलर्स) 5475
उड़ान (कलर्स) 5473
महाकाली अंत ही आरंभ है (कलर्स) 5224
जिंदगी की महक (जी टीवी ) 4848
कौन बनेगा करोड़पति (सोनी टीवी) 4810
पिया अलबेला (जी टीवी) 4713
बिग बॉस (कलर्स) 4650
तू आशिकी (कलर्स) 4279
नामकरण (स्टार प्लस) 4252
इश्कबाज (स्टार प्लस) 4149
सुपर डांसर चैप्टर 2 (सोनी टीवी) 4105
लाडो वीरपुर की मर्दानी 4011
डांस इंडिया डांस (जी टीवी) 3993
शनि (कलर्स) 3971
तू सूरज मैं सांझ पिया जी (स्टार प्लस) 3729
45वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में शहरी क्षेत्र में इस बार कलर्स ने जी टीवी ने को नीचे धकेलते हुए नंबर 1 की कुर्सी अपने नाम कर ली है. वहीं स्टार प्लस ने थोड़ा सुधर करते हुए तीसरे पायदान पर कब्जा जमाया है. जबकि सोनी चौथे स्थान पर पहुंच गया है.
यहां नीचे देखिये शहरी क्षेत्रों में टॉप चैनल्स की लिस्ट.
इम्प्रेशंस (000s) शहरी क्षेत्र
कलर्स 432885
जी टीवी 404864
स्टार प्लस 363096
सोनी टीवी 313731
स्टार भारत 311679
सब टीवी 286346
सोनी पल 188887
जी अनमोल 150551
एंड टीवी 143516
रिश्ते 104504
यहां नीचे देखिये ग्रामीण क्षेत्रों में टॉप चैनल्स की लिस्ट
इम्प्रेशंस (000s) ग्रामीण क्षेत्र
जी अनमोल 536641
सोनी पल 405174
स्टार भारत 375558
स्टार उत्सव 301436
रिश्ते 278150
जी टीवी 276274
दंगल टीवी 207233
कलर्स 179967
बिग मैजिक 174154
स्टार प्लस 164551
इस हफ्ते ग्रामीण क्षेत्रों में डीडी नेशनल पर टेलीकास्ट हुआ इंडिया/न्यूजीलैंड के बीच दूसरा t20 मैच नंबर 1 पर और सोनी का बालवीर नंबर 2 की कुर्सी पर पंहुचा है . वहीं इस हफ्ते इंडिया/न्यूजीलैंड के बीच तीसरा t20 मैच नंबर तीन पर है.
यहां नीचे देखिये ग्रामीण क्षेत्रों में टॉप शोज की लिस्ट. इम्प्रेशंस (000s) ग्रामीण क्षेत्र
डीडी नेशनल दूसरा t20 मैच इंडिया/न्यूजीलैंड 12279
सोनी पल बालवीर 6400
डीडी नेशनल तीसरा t20 मैच इंडिया/न्यूजीलैंड 6348
सोनी पल तारक मेहता का उल्टा चश्मा 6283
जी अनमोल गंगा 5467
स्टार भारत क्या हाल मिस्टर पांचाल 5263
जी अनमोल जमाई राजा 5132
जी अनमोल काला टीका 4740
जी टीवी कुंडली भाग्य 4665
सोनी पल सीआईडी 4410
सोनी पल संकट मोचन महाबली हनुमान 4520
जी टीवी कुमकुम भाग्य 4350
स्टार उत्सव इस प्यार को क्या नाम दूं-एक बार फिर 4336
स्टार भारत निमकी मुखिया 4305
स्टार भारत जीजी मां 4267
जी टीवी महक 4058
सोनी पल यारो का टशन 4058
जी अनमोल कुमकुम भाग्य 3965
स्टार भारत काल भैरव रहस्य 3838
जी टीवी पिया अलबेला 3735
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.