हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते की बार्क की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. इस हफ्ते कई बड़े चौंकाने वाले बदलाव आपको टीआरपी रिपोर्ट में देखने को मिलेंगे.
जानिए BARC की रेटिंग के हिसाब से बीते सप्ताह कौन से शो टॉप 5 में अपनी जगह बना पाए.
कुमकुम भाग्य
इस हफ्ते में जी टीवी का लोकप्रिय शो 'कुमकुम भाग्य' लम्बी छलांग मारते हुए सीधे पहले स्थान पर पंहुचा गया है. जी टीवी के मशहूर धारावाहिक कुमकुम भाग्य को दर्शक इतना पसंद करते हैं कि हर बार यह टॉप फाइव की लिस्ट में ये शो जरुर शामिल रहता है. शब्बीर आहलुवालिया और स्रिति झा की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भाती है. शो को टेलीकास्ट होते काफी वक्त हो गया है लेकिन आज भी ये शो दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल हो रहा है.
कौन बनेगा करोड़पति
अमिताभ बच्चन के सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ने अपना जलवा बरकरार रखा है. ये शो अपने पहले हफ्ते से ही ये शो दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छाया हुआ है लेकिन इस हफ्ते कुमकुम भाग्य ने इस शो के रिकॉर्ड में सेंधमारी कर दी है. 43वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में ये शो नंबर 2 पर पहुंच गया है. अब तक बिग बी की पर्सनालिटी, उनकी आवाज, उनका जज्बा और शो का बेहतरीन फॉर्मेट दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहा है. एक आम इंसान के करोड़पति बनने के सपने को सच साबित करवाने वाले अमिताभ एक बार फिर से हाजिर है. लगभग तीन साल के बाद एक बार फिर से अमिताभ अपने मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति के नौवें सीजन में नजर आ रहे हैं.
कुंडली भाग्य
जी टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुंडली भाग्य' ने इस हफ्ते टीआरपी रेटिंग्स में थोड़ा नीचे खिसक गया है. 'कुंडली भाग्य' 6626 इम्प्रेशंस के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गया है.जी टीवी के शो 'कुंडली भाग्य' में करण और प्रीता का रिश्ता फैन्स को पसंद आ रहा है. इनकी नोक-झोंक और लड़ाइयां दर्शक एन्जॉय कर रहे हैं.
शक्ति अस्तित्व के एहसास की
कलर्स पर प्रसारित होने वाले शो 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की' के जबरदस्त कांसेप्ट ने शो के शुरुआत से ही दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है. शक्ति अस्तित्व के एहसास की में सौम्या और हर्मन की अनोखी और प्यारी लवस्टोरी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. शो में मौजूदा ट्रैक में सौम्य के लिए हरमन के कुछ भी कर गुजरने की चाहत ने इस शो को इस हफ्ते भी टीआरपी रेस में चौथे पायदान पर काबिज किया हुआ है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
इस हफ्ते भी स्टार प्लस का लोकप्रिय सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है पांचवें नंबर पर काबिज है. नक्ष-कीर्ति की शादी में चल रहे ड्रामे को दर्शको ने खूब पसंद किया है. नक्ष-कीर्ति की शादी के बाद कार्तिक - नायरा की जिंदगी में आई परेशानियों को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
यहां नीचे देखिये शहरी क्षेत्रों में टॉप शोज की लिस्ट.
इम्प्रेशंस (000s) शहरी क्षेत्र
कुमकुम भाग्य (जी टीवी) 6912
कौन बनेगा करोड़पति (सोनी टीवी) 6703
कुंडली भाग्य (जी टीवी) 6626
शक्ति - अस्तित्व के एहसास की (कलर्स) 5594
ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस) 5516
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सब टीवी) 5487
उड़ान (कलर्स) 5140
सुपर डांसर चैप्टर 2 (सोनी टीवी) 4681
बिग बॉस (कलर्स) 4500
पिया अलबेला (जी टीवी) 4293
सारेगामापा लिटिल चैंप्स (जी टीवी) 4273
महाकाली अंत ही आरंभ है (कलर्स) 4208
नामकरण (स्टार प्लस) 4201
महक (जी टीवी ) 4076
इश्कबाज (स्टार प्लस) 4058
तू आशिकी (कलर्स) 3993
ये है मोहब्बतें (स्टार प्लस) 3904
वो अपना सा (जी टीवी) 3783
शनि (कलर्स) 3782
दिल से दिल तक (कलर्स) 3610
शहरी क्षेत्र में इस बार भी कलर्स टीवी नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज है. दूसरे नंबर पर जी टीवी पहुंच गया है. वहीं तीसरे नंबर पर सोनी टीवी और चौथे पर स्टार प्लस काबिज है.
यहां नीचे देखिये शहरी क्षेत्रों में टॉप चैनल्स की लिस्ट. इम्प्रेशंस (000s) शहरी क्षेत्र
कलर्स 410356
जी टीवी 377886
सोनी टीवी 354255
स्टार प्लस 324428
सब टीवी 301854
स्टार भारत 299002
सोनी पल 178911
एंड टीवी 152958
जी अनमोल 144317
रिश्ते 111840
यहां नीचे देखिये ग्रामीण क्षेत्रों में टॉप चैनल्स की लिस्ट
इम्प्रेशंस (000s) ग्रामीण क्षेत्र जी अनमोल 536136
सोनी पल 411736
स्टार भारत 359652
रिश्ते 316529
जी टीवी 273574
स्टार उत्सव 260020
डीडी नेशनल 224594
बिग मैजिक 181926
कलर्स 175388
स्टार प्लस 154283
इस हफ्ते ग्रामीण क्षेत्रों में डीडी नेशनल पर टेलीकास्ट हुआ इंडिया/न्यूजीलैंड का पहला और दूसरा वनडे मैच नंबर 1 और नंबर 2 की कुर्सी पर पंहुचा है . वहीं इस हफ्ते भी सोनी पल पर टेलीकास्ट होने वाला बालवीर इस बार तीसरे नंबर पर काबिज है.
यहां नीचे देखिये ग्रामीण क्षेत्रों में टॉप शोज की लिस्ट.
इम्प्रेशंस (000s) ग्रामीण क्षेत्र
डीडी नेशनल पहला वनडे मैच इंडिया/न्यूजीलैंड 6525
डीडी नेशनल दूसरा वनडे मैच इंडिया/न्यूजीलैंड 6383
सोनी पल बालवीर 6361
जी अनमोल जमाई राजा 5466
सोनी पल तारक मेहता का उल्टा चश्मा 5375
जी टीवी कुमकुम भाग्य 5280
जी टीवी कुंडली भाग्य 5085
जी अनमोल गंगा 4993
जी अनमोल काला टीका 4678
स्टार भारत क्या हाल मिस्टर पांचाल 4544
सोनी पल सीआईडी 4330
स्टार उत्सव इस प्यार को क्या नाम दूं-एक बार फिर 4114
रिश्ते तेरे नाल इश्क 4113
जी अनमोल टशन ए इश्क 4113
सोनी पल यारो का टशन 4082
जी अनमोल सतरंगी ससुराल 3584
जी टीवी पिया अलबेला 3508
स्टार उत्सव देविका अंबे मां की लाडली 3478
जी टीवी महक 3418
रिश्ते बालिका वधु 3211
ट्विटर पर लोगों ने इस फैसले पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है
चीफ जस्टिस दीपक मिश्र के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है
करीब 10 घंटों तक चले इस नरसंहार में उग्र भीड़ ने लूटपाट, चाकूबाजी, बलात्कार, हत्या और लोगों को जिंदा जलाने जैसे अपराध किए
जाने माने मानवाधिकार कार्यकर्ता और दिल्ली हाई कोट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजिंदर सिंह सच्चर का निधन हो गया है
कठुआ रेप मामले के बाद केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा था कि 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप करने वालों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान होना चाहिए