भारत में टेलीविजन का क्रेज दर्शकों को फिल्मों से ज्यादा होता है. दर्शक इन दिनों टीवी के बहुत ही खास शो देखते हैं और इसी वजह से टीआरपी पर भी काफी असर पड़ रहा है. इस बार फिर टीवी का टीआरपी कार्ड सामने आया है और दर्शकों की पसंद बिल्कुल पक्की है. BARC ने इस हफ्ते की लिस्ट जारी की है. टीआरपी रेटिंग में काफी उलटफेर देखने को मिले हैं.पिछले कई हफ्तों की तरह एक बार फिर पहले नंबर पर एकता कपूर की 'नागिन 3' ही है. इस सीरियल को जबसे लॉन्च किया गया है, तब से अब तक नंबर 1 की पोजीशन से इसे कोई भी शो हिला नहीं पाया है. यहां तक कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी इसकी बादशाहत को डगमगा नहीं पाए. अमिताभ बच्चन के हिट शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को इस हफ्ते 11वें नंबर से ही संतोष करना पड़ेगा. इस हफ्ते सलमान खान के शो 'बिग बॉस-12' को पिछले हफ्ते से कम TRP मिली है और ये 18वें स्थान पर पहुंच गया है. एकता कपूर का महत्वकांक्षी शो 'कसौटी जिंदगी की-2' इस हफ्ते 12वें में पहुंच गया है. पिछले हफ्ते ये शो TOP 10 में था लेकिन इस हफ्ते शो को थोड़ा घाटा हुआ है.
नंबर 1 - नागिन-3
नंबर 2- कुंडली भाग्य
नंबर 3- कुमकुम भाग्य
नंबर 4- कुल्फी कुमार बाजेवाला
नंबर 5- राधाकृष्ण
फिलहाल तो नजर डालिए इस हफ्ते के टॉप 10 शोज पर...
कलर्स नागिन-3 9093
जी टीवी कुंडली भाग्य 7378
जी टीवी कुमकुम भाग्य 6826
स्टार प्लस कुल्फी कुमार बाजेवाले 6529
स्टार भारत राधाकृष्ण 6003
स्टार प्लस ये रिश्ता क्या कहलाता है 5979
जी टीवी गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा 5859
सोनी सब तारक मेहता का उल्टा चश्मा 5784
जी टीवी तुझसे है राब्ता 5681
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन इंडियन आइडल 5388
इस वीडियो में कराची के मामा बेबी केयर स्कूल के छात्रों को बॉलीवुड गाने-फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, की धुन पर नाचते हुए देखा गया है
ऐसा माना जा रहा है कि इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनाई थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है
15 फरवरी के दिन ही अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी
RP-SG Sports honour Awards शनिवार को आयोजित होना था, कोहली की फाउंडेशन की है भागीदारी
ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा, एक-दो दिन में अच्छा, सद्भावपूर्ण फैसला ले लिया जाएगा, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और पार्टी की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष टी. सुंदरराजन ने यकीन जाहिर किया कि राज्य में प्रभावशाली गठबंधन किया जाएगा