live
S M L

‘नागिन 3’ ने एक बार फिर मारी बाजी, ‘कसौटी जिंदगी के 2’ ने Top 10 में मारी एंट्री

देखें बार्क इंडिया की तरफ से जारी किए गए टॉप-10 टीवी सीरियल के आंकड़े

Updated On: Nov 23, 2018 10:43 PM IST

Rajni Ashish

0
‘नागिन 3’ ने एक बार फिर मारी बाजी, ‘कसौटी जिंदगी के 2’ ने Top 10 में मारी एंट्री

भारत में टेलीविजन का क्रेज दर्शकों को फिल्मों से ज्यादा होता है. दर्शक इन दिनों टीवी के बहुत ही खास शो देखते हैं और इसी वजह से टीआरपी पर भी काफी असर पड़ रहा है. इस बार फिर टीवी का टीआरपी कार्ड सामने आया है और दर्शकों की पसंद बिल्कुल पक्की है. BARC ने इस हफ्ते की लिस्ट जारी की है. टीआरपी रेटिंग में काफी उलटफेर देखने को मिले हैं.पिछले कई हफ्तों की तरह एक बार फिर पहले नंबर पर एकता कपूर की 'नागिन 3' ही है. इस सीरियल को जबसे लॉन्च किया गया है, तब से अब तक नंबर 1 की पोजीशन से इसे कोई भी शो हिला नहीं पाया है. यहां तक कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी इसकी बादशाहत को डगमगा नहीं पाए. अमिताभ बच्चन के हिट शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को इस हफ्ते 13वें नंबर से ही संतोष करना पड़ेगा. इस हफ्ते सलमान खान के शो 'बिग बॉस-12' को पिछले हफ्ते से कम TRP मिली है और ये 17वें स्थान पर पहुंच गया है. एकता कपूर का महत्वकांक्षी शो 'कसौटी जिंदगी की-2' इस हफ्ते Top10 में पहुंच गया है. वहीं 'कसौटी जिंदगी की-2' के लिए खुशखबरी आई है. शो ने इस हफ्ते जबरदस्त वापसी की है.

नंबर 1 - नागिन-3

पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी 'नागिन 3' सबसे ज्यादा प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर बना हुआ है.

पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी 'नागिन 3' सबसे ज्यादा प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर बना हुआ है.

नंबर 2- कुंडली भाग्य

इस हफ्ते भी जी टीवी के पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' को थोड़ा फायदा हुआ है और अब ये दूसरे नंबर पर आ गया है. कभी ये शो नंबर 1 पर हुआ करता था. लेकिन 'नागिन3' के टेलीकास्ट होने के बाद शो की टीआरपी में लगातार गिरावट आई है.

इस हफ्ते भी जी टीवी के पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' को थोड़ा फायदा हुआ है और अब ये दूसरे नंबर पर आ गया है. कभी ये शो नंबर 1 पर हुआ करता था. लेकिन 'नागिन3' के टेलीकास्ट होने के बाद शो की टीआरपी में लगातार गिरावट आई है.

नंबर 3- कुमकुम भाग्य

शो में आये बदलाव के बाद जी टीवी का पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य' इस बार टॉप 3 पर पहुंच गया है. कभी टॉप पर रहने वाले जी टीवी के पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य' की टीआरपी पिछले कुछ हफ्तों से डगमगाई हुई है. लेकिन इस हफ्ते शो को काफी फायदा हुआ है.

शो में आये बदलाव के बाद जी टीवी का पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य' इस बार टॉप 3 पर पहुंच गया है. कभी टॉप पर रहने वाले जी टीवी के पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य' की टीआरपी पिछले कुछ हफ्तों से डगमगाई हुई है. लेकिन इस हफ्ते शो को काफी फायदा हुआ है.

नंबर 4- कुल्फी कुमार बाजेवाला

स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में नन्हीं कुल्फी की वजह से शो को खूब देखा जाता है. शो में कुल्फी की जिंदगी में आये नए ट्विस्ट को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में नन्हीं कुल्फी की वजह से शो को खूब देखा जाता है.शो में कुल्फी की जिंदगी में आये नए ट्विस्ट को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

नंबर 5- इंडियन आइडल

 सोनी टीवी पर आने वाला पॉपुलर रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' को इस हफ्ते जबरदस्त फायदा हुआ है और अब पांचवें पायदान पर पहुंच गया है. शो में एक से बढ़कर गायकों की मदहोश कर देने वाली आवाज दर्शकों को दीवाना बना रही है

सोनी टीवी पर आने वाला पॉपुलर रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' को इस हफ्ते जबरदस्त फायदा हुआ है और अब पांचवें पायदान पर पहुंच गया है. शो में एक से बढ़कर गायकों की मदहोश कर देने वाली आवाज दर्शकों को दीवाना बना रही है

फिलहाल तो नजर डालिए इस हफ्ते के टॉप 10 शोज पर...

कलर्स नागिन-3 8747

जी टीवी कुंडली भाग्य 7539

जी टीवी कुमकुम भाग्य 6391

स्टार प्लस कुल्फी कुमार बाजेवाले 6307

सोनी टीवी इंडियन आइडल 5900

स्टार प्लस ये रिश्ता क्या कहलाता है 5685

कलर्स शक्ति-अस्तित्व के एहसास की 5655

सोनी सब तारक मेहता का उल्टा चश्मा 5598

जी TV तुझसे है राब्ता 5483

स्टार प्लस कसौटी जिंदगी की 5434

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi