बीएमसी अधिकारियों की लापरवाही के कारण अवांछित कॉल्स से परेशान एक्ट्रेस अवनि मोदी की परेशानी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही. अब भी उनके पास वोटर कार्ड में गलतियां सुधारने से जुड़े कॉल्स बड़ी संख्या में आ रहे हैं.
दरअसल मुंबई में होने वाले महानगर पालिका (बीएमसी) के चुनावों को लेकर बीएमसी द्वारा लोकल मीडिया में जारी विज्ञापनों में गलती से कैलेण्डर गर्ल अवनि मोदी का मोबाईल नंबर छप गया जिसके बाद उनके पास वोटर कार्ड को सुधारने के लिए कई कॉल्स और मैसेज का सिलसिला शुरू हो गया.
खबरों के मुताबिक़ इन कॉल्स से परेशान अवनि मोदी की शिकायत के बाद बीएमसी अधिकारियों ने पूर्व विज्ञापन के बदले नया विज्ञापन जारी किया और उन्हें एक माफीनामा भी भेजा. लेकिन पुराने विज्ञापनों के कारण कॉल्स का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. मधुर भंडारकर की पिछली रिलीज फिल्म कैलेंडर गर्ल से अपनी फ़िल्मी पारी शुरू करने वाली अवनी कई गुजराती और मराठी फिल्मों में काम कर चुकी है.
आलोक कुमार ने कहा, ‘फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. यदि निर्णय आशानुरूप नहीं आता है तो संसद द्वारा कानून बनाकर समस्या का समाधान निकाला जाएगा.'
यशवंत सिन्हा के राजनीति से संन्यास लेने के बाद अटकलें थीं कि शत्रुघ्न सिन्हा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं
कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं जिनके नतीजे 15 को आएंगे
पीएनबी की योजना दुनिया के अन्य देशों की अदालतों में भी गुहार लगाने की है
रायबरेली दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान शॉर्ट-सर्किट की वजह से मंच के पास आग लग गई. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया