अभिषेक बच्चन का फिल्मी करियर उनके पिता अमिताभ बच्चन और पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह सफल नहीं रहा. इसी के चलते उन्हें आए दिन इंटरनेट पर ट्रोल्स का शिकार होना पड़ रहा है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ट्विटर यूजर ने अपनी हद पार करते हुए ये कह दिया कि अभिषेक बच्चन योग्य नहीं थे तब भी उन्हें एक खूबसूरत सी पत्नी मिली. स्टुअर्ट बिन्नी का भी कुछ ऐसा ही है. ये दोनों ही अपने पिता के चलते बॉलीवुड और क्रिकेट में काम पा सके.
#KKRvRR Stuart Binny Is Replica Of Abhishek Bachan frm Bollywood.
Both Got a Beautiful Wife without Deserving. Both Got into Movies/ Cricket Because of their Father.Both Are "USELESS"
Retweetif you Agree.#ABDevilliers #KKRvRR @juniorbachchan @MayantiLanger_B @binny
— bobby deol (@aditaychopra) May 24, 2018
हर बार की तरह अभिषेक ने इस बार भी सूझबूझ से काम किया और उस यूजर को करारा जवाब दिया. अभिषेक ने लिखा, “मेरी जिंदगी मैं कदम रखकर देखो, मेरी जगह तुम 10 कदम भी अगर चल सके तो मैं तुमसे बेहद खुश हो जाऊंगा. तुम्हारे ट्वीट्स देखकर लगता नहीं कि तुम दूर तक जा पाओगे. अपने आपको सुधारने में समय व्यतीत किया करो और दूसरों की चिंता मत करो. भगवान जानता है कि हम सबकी अपनी मंजिल होती है. उम्मीद है तुम जल्द ही ठीक हो जाओ.”
Walk a mile in my shoes, brother. If you even manage 10 steps I’ll be impressed. Judging by your tweets don’t think you’ll make it too far! Spend time improving yourself, don’t worry about others. God knows, we all have our own journeys. Get well soon.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) May 24, 2018
आपको बता दें कि इससे पहले भी लोगों ने अभिषेक को ये कहकर ट्रोल किया था कि वो अब भी अपने माता-पिता के साथ रहते हैं. इसपर अभिषेक ने जवाब दिया था कि वो बेहद खुशनसीब हैं कि वो ऐसा कर पा रहे हैं और लोगों को भी ऐसा ही करके एक बार जरूर देखना चाहिए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.