राबता का ट्रेलर आज लॉन्च कर दिया गया है. आज इस ट्रेलर के लॉन्च के मौके पर सुशांत सिंह राजपूत और कृति सनॉन बेहद खुश नजर आ रहे थे. इस जोड़ी को पहली बार बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शकों खासकर युवावर्ग में खासा उत्साह है.
राबता की तुलना ब्रेफिक्रे से की जा रही थी लेकिन इसके ट्रेलर ने दिखा दिया है कि उससे काफी आगे की फिल्म है. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने ट्रेलर में ही व्यूअर्स का दिल जीत लिया है.
फिल्म के मेकर्स इस जोड़ी की रीयल लाइफ केमिस्ट्री को भुनाने के लिए इन दोनों स्टार्स को एक साथ लिंकअप की चाशनी में परोसकर पेश कर रहे हैं. अपनी फिल्म के प्रमोशन की खातिर इन दोनों के ये खुशी-खुशी मंजूर है.
यशराज की पिछले साल आई फिल्म ब्रेफिक्रे जैसी लग रही इस फिल्म से लोगों को उम्मीद है कि उन्हें इस बार बेहतर सिनेमा के नाम पर ब्रेफिक्रे के तरह ठगा नहीं जाएगा. दिनेश विजन इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत और कृति सनॉन की बहुप्रतीक्षित फिल्म राबता का फर्स्टलुक लॉन्च कर दिया गया था. इस फिल्म के पोस्टर में कृति सनॉन सुशांत सिंह राजपूत के कंधे पर चढ़कर उनको ‘किस’ कर रही हैं.
क्या है किस वाली पोस्टर का लक्ष्य?
राबता में किस का पोस्टर जारी करना हो सकता है फिल्म के मेकर्स का एक पूर्व नियोजित प्लान हो क्योंकि रोमांटिक फिल्में तभी चलती हैं जब फिल्मी जोड़ी का रोमांस असल जिंदगी में भी दर्शकों की चर्चा का हिस्सा हो.
I wonder if she felt the same way I did,like there was something more, some unexplainable connection,a #Raabta#RaabtaFirstLook@kritisanon pic.twitter.com/2g1N70qWDg
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) April 14, 2017
शायद इसलिए टाइमिंग को देखते हुए पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी दो करोड़ रुपए की कार में कृति को सवारी भी कराई थी. जिससे मीडिया में बड़ी हेडलाइंस बनी थीं. राबता 9 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.