फोर्स, कमांडो, बादशाहो और कई साउथ की फिल्में करने के बाद एक बार फिर विद्युत जामवाल कुछ एडवेंचरस करते नजर आएंगे. जिन स्टंट्स के लिए वो जाने जाते हैं, उससे भी बेहतर स्टंट आपको उनकी आने वाली फिल्म ‘जंगली’ में देखने को मिलेगी. ‘जंगली’ एक एक्शन-एडवेंचर थ्रिलर फिल्म है.
विद्युत आएंगे ‘जंगली’ में नजर
एक बार फिर विद्युत जामवाल आपको एंटरटेन करने आ रहे हैं अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जंगली’ से. इस फिल्म में भी वो कुछ एक्शन्स के साथ-साथ एडवेंचर्स भी करते नजर आएंगे. इस फिल्म में वो एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे जिसे जानवरों से काफी लगाव है. ये फिल्म इंसान और हाथी के बाच के संबंधों के उपर बनाई गई है.
Further to the image I shared yesterday, I am now sharing an EXCLUSIVE VIDEO of Vidyut Jammwal seeking the blessing of the Lord Ganesha! Watch him pay respect to the mighty tusker - Bhola, his co-star from the film #Junglee. pic.twitter.com/bdhu5AIKkO
— Komal Nahta (@KomalNahta) February 4, 2018
तरण आदर्श ने शेयर किया लुक
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म से जुड़े विद्युत जामवाल के लुक को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीर में विद्युत जंगल के बीच में एक हाथी के साथ नजर आ रहे हैं. इस फिल्म की तस्वीर को साझा करते हुए तरण आदर्श ने लिखा है कि, ‘ये रहा एक्शन-एडवेंचर फिल्म ‘जंगली’ की एक्सक्लूसिव तस्वीर. इस फिल्म में विद्युत जामवाल हैं. फिल्म को हॉलीवुड के निर्देशक चक रसेल ने निर्देशित किया है. इस फिल्म के जरिए एक परिवार और हाथियों के साथ उनके रिश्तों की कहानी को दर्शाया जाएगा.’
Here's an EXCLUSIVE pic from the action-adventure film #Junglee... Stars Vidyut Jammwal... Hollywood director Chuck Russell [#TheMask, #ScorpionKing] tells a unique story of a family and their relationship with elephants. pic.twitter.com/Ig6V9WN0F2
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 3, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.