live
S M L

Total Dhamaal: फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, दमदार अंदाज में नजर आए सभी कलाकार

इस फिल्म से तकरीबन 26 साल बाद माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर दोबारा एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहे हैं

Updated On: Jan 21, 2019 06:24 PM IST

Arbind Verma

0
Total Dhamaal: फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, दमदार अंदाज में नजर आए सभी कलाकार

माधुरी दीक्षित और अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘टोटल धमाल’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में कई सारे स्टार्स फिर से नजर आएंगे. ट्रेलर में हंसी के कई फुहारे हैं. ये फिल्म दर्शकों के लिए किसी रोलर कोस्टर से कम नहीं होने वाला है. इस ट्रेलर को देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

टोटल धमाल का ट्रेलर हुआ रिलीज

इंद्र कुमार की आने वाली फिल्म ‘टोटल धमाल’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर में फिल्म से जुड़े सारे कलाकार नजर आ रहे हैं. लेकिन आपकी हंसी ज्यादा जावेद जाफरी को देखकर निकलने वाली है. हालांकि, फिल्म के डायलॉग के ऊपर काफी ध्यान दिया गया है. अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित गुजराती कपल के रोल में हैं. अजय देवगन रैंप पर शेर के साथ वॉक करते हुए नजर आ रहे हैं.

22 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म से तकरीबन 26 साल बाद माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर दोबारा एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहे हैं. ये ‘धमाल’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म 22 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में जावेद जाफरी, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, बोमन ईरानी, सुदेश लाहिरी और महेश माजरेकर दिखाई देंगे. साथ ही सोनाक्षी सिन्हा और सनी लियोनी भी इस फिल्म में नजर आएंगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi