live
S M L

Box Office Day 2: रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर Total Dhamaal ने की शानदार कमाई

फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही दमदार कमाई से शुरुआत की. फिल्म ने शुक्रवार को 16.50 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद अब फिल्म के दूसरे दिन कमाई भी सामने आ चुकी है

Updated On: Feb 24, 2019 12:16 PM IST

Ankur Tripathi

0
Box Office Day 2: रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर Total Dhamaal ने की शानदार कमाई

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ''टोटल धमाल" रिलीज हुई है. फिल्म को रिलीज के बाद से ही दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. जहां फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही दमदार कमाई से शुरुआत की. फिल्म ने शुक्रवार को 16.50 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद अब फिल्म के दूसरे दिन कमाई भी सामने आ चुकी है.

बॉलीवुड फिल्मों के ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को दूसरे दिन 20.40 करोड़ की शानदार कमाई की है. जहां अब इस फिल्म की कुल कमाई 36.90 करोड़ हो चुकी है. फिल्म का बजट तकरीबन 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा, बोमन ईरानी, ईशा गुप्ता और जॉनी लीवर जैसे सितारे मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे.

[ यह भी पढ़ें : जानें क्यों.! सचिन तेंदुलकर की बायोपिक में काम करना चाहते हैं अनिल कपूर ]

आपको बता दें, 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF पर हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश का माहौल है. जिस वजह से अजय देवगन ने इस फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया है. देखना होगा आने वाले दिनों में अजय देवगन की फिल्म 'टोटल धमाल' बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है. फिल्म की असली लड़ाई तो सोमवार से शुरू होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi