live
S M L

द ममी: टीजर रिलीज, ममी के अगले शिकार टॉम क्रूज

टॉम क्रूज की अगली फिल्म द ममी का टीजर रिलीज कर दिया गया है

Updated On: Dec 02, 2016 01:17 PM IST

FP Staff

0
द ममी: टीजर रिलीज, ममी के अगले शिकार टॉम क्रूज

हॉलीवुड हंक टॉम क्रूज भी अब हॉलीवुड के यूनिवर्सल हॉरर कैरेक्टर ममी से नहीं बच पाए हैं. उनकी अगली फिल्म में वो भी ममी के डर से दौड़ते-भागते नजर आएंगे.

टॉम क्रूज की अगली फिल्म द ममी का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर रविवार को रिलीज होने वाला है.

8 सालों बाद द ममी फ्रेंचाइजी की कोई मूवी आ रही है और खास बात ये है कि ममी की इस टीम से टॉम क्रूज जुड़ रहे हैं. क्रूज के साथ रसेल क्रो और सोफिया बुटेला भी फिल्म के खास किरदारों में नजर आ रहे हैं.

टीजर में क्रूज कभी किसी पानी में डूबे हुए म्यूजियम जैसी जगह पर तैरते हुए दिख रहे हैं तो कभी दौड़ते हुए. सोफिया दिलचस्पी जगा रही हैं. वो चार पुतलियों वाली आंखों की ममी में बदलते हुए दिखाई देंगी. सोफिया कभी सताई गई उस राजकुमारी का किरदार निभा रही हैं, जो सदियों बाद बतौर ममी अपना बदला लेने के लिए जागती हैं.

यूनिवर्सल स्टूडियो, ममी और टॉम क्रूज के इस मिलन को देखना दिलचस्प होगा. फिल्म अगली गर्मियों में आ रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi