live
S M L

Buzz: टिस्का चोपड़ा की होने वाली है इस सीरियल में एंट्री, देंगी आमिर खान को टक्कर

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा इन दिनों मीडिया सुर्खियों में बनी हुई है

Updated On: Jun 17, 2018 12:25 PM IST

Rajni Ashish

0
Buzz: टिस्का चोपड़ा की होने वाली है इस सीरियल में एंट्री, देंगी आमिर खान को टक्कर

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा इन दिनों मीडिया सुर्खियों में बनी हुई है, खबर है कि वह जल्द ही स्टार प्लस के सीरियल ‘मरियम खान-रिपोर्टिंग लाइव’ में नजर आने वाली हैं. इस शो को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है, शो के कलाकार भी अपने एक्टिंग के कारण खूब सुर्खियां बटोर रहें हैं.

‘मरियम खान-रिपोर्टिंग लाइव’ में देशना दुगड, अविनाश मिश्रा, शीना बजाज और प्रियंका कंदवाल नजर आ रहें हैं. अब इन दिनों शो में एंट्री करने वाली टिस्का चोपड़ा तेजी से चर्चा में बनी हुई हैं. शो में टिस्का पेंटिंग टीचर के रूप में नजर आएंगी. टिस्का एक फन टीचर के रूप में नजर आएंगी. खबरों के अनुसार टिस्का ने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी हैं.

आमिर खान के ‘तारें जमीं पर’ वाले रोल से प्रेरित है टिस्का का किरदार

टिस्का का ये किरदार उनकी ही फिल्म ‘तारें जमीं पर’ में आमिर खान के किरदार से प्रेरित होगा. उन्हें आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'तारें जमीन पर' के लिए अधिक पहचाना जाता हैं. टिस्का का ये किरदार देखने के लिए दर्शक काफी एक्साईटेड हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi