live
S M L

Viral Video : मां करीना का हाथ छुड़ाकर फोटो खिंचवाने भागे तैमूर अली खान, देखिए फिर क्या हुआ

हाल ही में नन्हे तैमूर अली खान के स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया था. जहां तैमूर को कई बार रोते हुए देखा गया था

Updated On: Dec 15, 2018 07:52 PM IST

Ankur Tripathi

0
Viral Video : मां करीना का हाथ छुड़ाकर फोटो खिंचवाने भागे तैमूर अली खान, देखिए फिर क्या हुआ

बॉलीवुड के नन्हे नवाब तैमूर अली खान की लोकप्रियता की बात की जाए तो इस वक़्त वो भारत में लोकप्रियता के मामले में PM मोदी को टक्कर दे रहे हैं. येही वजह है कि तैमूर की हर नई तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो जाती है. जिस वजह से बॉलीवुड के तीनों खान के बाद तैमूर अली खान का नाम सामने आता है.

View this post on Instagram

Cutie Boy #taimuralikhan with momma #kareenakapoor @manav.manglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

ऐसे तैमूर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जी हां इस वीडियो में करीना कपूर के साथ तैमूर गाड़ी से उतरते हैं. वहीं तस्वीरें खिंचते हुए फोटोग्राफर्स को देखकर तैमूर उत्साहित हो जाते हैं. जिसके बाद मां करीना उन्हें लेकर आगे बढ़ती हैं. लेकिन तैमूर नहीं मानते उन्हें तो बस तस्वीर खिंचवानी थी. जिस वजह से वो हाथ छुड़ाकर भागते हैं. लेकिन उनकी नैनी उन्हें पकड़ लेती हैं. वाकई तैमूर अब तस्वीरों का मतलब जान गए हैं.

[ यह भी पढ़ें : वैनिटी वैन की स्ट्राइक के चलते अक्षय कुमार को सेट पर हो रही है 'टॉयलेट' की समस्या, पढ़ें ] 

हाल ही में नन्हे तैमूर अली खान के स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया था. जहां तैमूर को कई बार रोते हुए देखा गया था. लेकिन तैमूर के साथ वहां उनकी मां करीना कपूर मौजूद थी. जिन्होंने तैमूर को रोने नहीं दिया. वहीं उसी दिन तैमूर ने स्कूल के स्पोर्ट्स डे पर गोल्ड मेडल भी जीता था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi