live
S M L

टाइगर नहीं करेंगे हॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू! इस इंसान के कहने पर छोड़ा प्रोजेक्ट

साल 2018 तो टाइगर के लिए अच्छा रहा ही है लेकिन साल 2019 भी उनके लिए कई सौगातें लेकर आ रहा है

Updated On: Jan 22, 2019 10:06 AM IST

Arbind Verma

0
टाइगर नहीं करेंगे हॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू! इस इंसान के कहने पर छोड़ा प्रोजेक्ट

टाइगर श्रॉफ के सितारे इन दिनों काफी बुलंद चल रहे हैं. साल 2018 तो टाइगर के लिए अच्छा रहा ही है लेकिन साल 2019 भी उनके लिए कई सौगातें लेकर आ रहा है. जल्द ही उनकी एक और फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ रिलीज होने वाली है. साथ ही ऋतिक रोशन के साथ भी वो एक बिग बजट फिल्म में नजर आने वाले हैं. लेकिन टाइगर से जुड़ी एक और अहम खबर सामने आ रही है.

नहीं करेंगे कोई हॉलीवुड प्रोजेक्ट

टाइगर की मेहनत और काम के लोग देश में तो दीवाने है ही लेकिन विदेश से भी उन्हें कई सारे ऑफर्स लगातार आ रहे हैं. टाइगर श्रॉफ कुछ समय पहले तक हॉलीवुड ऑफर्स को एक्सेप्ट करने की सोच रहे थे लेकिन अब उन्होंने अपना मन बदल दिया है. जूम टीवी की रिपोर्ट की मानें तो टाइगर साल 2019 में हॉलीवुड का कोई भी प्रोजेक्ट शुरू नहीं करेंगे. दरअसल, टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ ने उन्हें ये सलाह दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, जैकी ने टाइगर से कहा है कि वो हॉलीवुड में जाने की इतनी जल्दबाजी न दिखाएं और पहले बॉलीवुड में अपना एक मुकाम बना लें. जब यहां के दर्शक उनके दीवाने हो जाएं, तो वो हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स शुरू करें.

इस साल नहीं करेंगे हॉलीवुड डेब्यू

ऐसा लगता है कि टाइगर श्रॉफ को अपने पिता जैकी श्रॉफ की बात समझ में आ गई है इसीलिए उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में अपना डेब्यू करने का मन बदल दिया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi