मीडिया में इन दिनों टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की एक्शन फिल्म को लेकर काफी खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में इस जोड़ी को एक साथ देखने के लिए इनके फैन्स उत्सुक हैं. वहीं एक दूसरे के साथ काम करने को लेकर टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन भी बेहद उत्साहित हैं. आपको बता दें, यह जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में साथ काम करती नजर आएगी. हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने अपनी और ऋतिक की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए फिल्म के लिए अपनी उत्सुकता को जाहिर किया. देखिए यह तस्वीर.
4 days to go #sched1 #greatestbattle #unfolds #hrithikvstiger @iHrithik pic.twitter.com/RNou0kStwV
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) September 1, 2018
दरअसल टाइगर श्रॉफ ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें आधा चेहरा टाइगर का है और आधा ऋतिक रोशन का है . इस तस्वीर को साझा करते हुए टाइगर ने फिल्म की जानकारी देते हुए लिखा 'महज चार दिन बाकी रह गए हैं' आपको बता दें इस फिल्म की शूटिंग टाइगर 5 सितंबर से शुरू करेंगे. डीएनए की खबर के अनुसार टाइगर श्रॉफ इस फिल्म की शूटिंग ऋतिक से पहले शुरू कर देंगे। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद से बात करते हुए बताया कि ' टाइगर अपने एंट्री सीन को शूट करेंगे जो कि हाई एक्शन सीक्वेंस होगा. टाइगर इस सीन को करने के लिए पिछले दो महीनों से तैयारी कर रहे हैं. वहीं ऋतिक रोशन अपनी शूटिंग अगले महीने इटली में शुरू करेंगे.'
इस फिल्म में ऋतिक रोशन पहली बार वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे. बताया जा रहा है इस फिल्म में ऋतिक और टाइगर के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. येही वजह है की इस फिल्म के एक्शन के लिए इंटरनेशनल एक्शन कोरियोग्राफर एंडी आर आर्मस्ट्रॉन्ग को साइन किया गया है. देखना मजेदार होगा यह फिल्म कितना कमाल दिखा पाती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.