live
S M L

3 स्टोरीज’ का ट्रेलर किया गया रिलीज, तीन अलग कहानियों को सामने लाती है ये फिल्म

ये फिल्म थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई कहानी पेश करती है

Updated On: Feb 08, 2018 03:27 PM IST

Arbind Verma

0
3 स्टोरीज’ का ट्रेलर किया गया रिलीज, तीन अलग कहानियों को सामने लाती है ये फिल्म

कई बॉलीवुड सितारों से सजी फिल्म ‘3 स्टोरीज’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म की कहानी बिल्कुल ही अलग है जो दर्शकों को बांधे रखेगा. ये एक थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई फिल्म है. तीन अलग-अलग परिवार की जिंदगियों की कहानी को सामने लाती है ‘3 स्टोरीज’.

‘3 स्टोरीज का ट्रेलर हुआ रिलीज

पुलकित सम्राट, शरमन जोशी, रेणुका शहाणे और ऋचा चड्ढा से सजी फिल्म ‘3 स्टोरीज’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ये फिल्म थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई कहानी पेश करती है. बहुत ही अलग पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में तीन अलग-अलग कहानियां हैं जो कहीं न कहीं एक-दूसरे से ताल्लुक रखती हैं. इस फिल्म की कहानी को आम जिंदगी से जोड़कर लिखा गया है. एक-एक करके सबके राज सामने आते हैं.

चॉल में ही रिलीज किया गया ट्रेलर

इस फिल्म की कहानी को मुंबई के एक चॉल में शूट किया गया है और यहीं इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया. इस फिल्म से रेणुका शहाणे बहुत लंबे अरसे के बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं. इसके अलावा इस फिल्म से आइशा और अंकित डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो 9 मार्च को रिलीज होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi