बॉलीवुड में रीमेक फिल्मों की कहानी काफी पुरानी है. रीमेक गाने तो आज नंबर वन ट्रेंड पर हैं लेकिन हर साल ऐसी कई फिल्में आती रहती जो पुरानी फिल्मों का रीमेक होती हैं.
बॉलीवुड के फिल्म निर्माता इसके लिए हर जगह से प्रेरणा लेते आए हैं जिसे कोई किताब, हॉलीवुड और यहां तक कि दक्षिण भारतीय फिल्मों से भी! हम आपको बता रहें 90 के दशक की कुछ ऐसी ही लोकप्रिय फिल्मों की सूची जो वास्तव में किसी फिल्म का रीमेक हैं.
'100 डेज'
1991 की सफल मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म थी '100 डेज'. इसके प्रमुख कलाकार थे जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित और जावेद जाफरी. इसका डायरेक्शन पार्थो घोष ने किया था. यह 1984 की हिट तमिल फिल्म ‘नूरावथु नाल’ का रीमेक थी. इसे बाद में तेलुगू और मलयालम में भी बनाया गया था. इन सभी फिल्मों की कहानी 1978 में आई हॉलीवुड की फिल्म ‘आईज ऑफ लॉरा मार्स’ पर आधारित थी. तकनीकी विश्र्वसनीयता और थ्रिलर एलीमेंट्स की वजह से ‘100 डेज’ 1991 की बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्मों में शामिल रही.
'बागबान'
बी आर फिल्म्स के चार विभिन्न लेखकों ने मिल कर इसकी लंबी पटकथा तैयार की थी. अमिताभ बच्चन, हेमामालिनी की प्रमुख भूमिका और साथ में सलमान खान तथा महिमा चौधरी जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म की कहानी बी. आर. चोपड़ा ने लिखी थी जो 1954 में रिलीज हुई मराठी फिल्म ‘वूल पास’ से मिलती जुलती थी. लेकिन मूल कहानी 1934 में लिखी गई थी जो जोसेफीन लॉरेंस के उपन्यास ‘इयर्स आर सो लॉन्ग’ पर आधारित थी. इस कहानी पर 1937 में हॉलीवुड में फिल्म बनी थी, ‘मेक वे फॉर टुमॉरो’.
'साहेब'
1983 में आई सोशल फेमिली ड्रामा फिल्म ‘साहेब’ फुटबॉल का खिलाड़ी बनने की तमन्ना रखने वाले युवक की कहानी थी. इसमें मुख्य भूमिकाएं की थीं अनिल कपूर, अमृता सिंह, और राखी ने. प्रोड्यूसर डायरेक्टर थे 70-80 के दशक में मशहूर रहे अनिल गांगुली. ‘साहेब’ एक हिट बंगाली फिल्म ‘साहेब’ का रिमेक थी जो 1981 में आई थी जिसमें अनिल गांगुली ने भूमिका की थी. इस फिल्म को अपार सफलता मिली थी.
'बिच्छू'
इस फिल्म में बॉबी देओल और रानी मुखर्जी मेन लीड में थे और यह आई थी सन 2000 में. इसकी कहानी 1994 में आई हिट हॉलीवुड फिल्म ‘लिऑन द प्रोफेशनल’ पर आधारित थी. उसमें लीड रोल मशहूर एक्शन हीरो जीन रेनो ने किया था.
'घर एक मंदिर'
यह फिल्म 1984 में आई थी, जिसमें शशि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती और मौसमी चटर्जी मुख्य भूमिकाओं में थे. यह 1978 में आई हिट तेलुगू फिल्म ‘बोम्मारिल्लु’ का रीमेक थी. इसका डायरेक्शन तेलुगू फिल्म निर्माता के. के. बापयीआ ने किया था. ‘घर एक मंदिर’ हिंदी की हिट फिल्मों में गिनी जाती है.
(RESEARCH : SONY MAX2)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.