live
S M L

विशेष : क्या आपको पता है कि कितने पढ़े लिखे हैं आपके फेवरेट टीवी एक्टर्स ?

टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स ने एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले जमकर पढ़ाई भी की है, इनमे से कइयों के पास देश के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों की डिग्री है, और कइयों ने तो फॉरेन से उच्च शिक्षा प्राप्त की है

Updated On: Aug 08, 2017 11:22 PM IST

Rajni Ashish

0
विशेष : क्या आपको पता है कि कितने पढ़े लिखे हैं आपके फेवरेट टीवी एक्टर्स ?

दर्शकों को अक्सर ये लगता है कि टीवी में एक्टिंग करना बहुत लुभावना काम तो है ही वहीं देखने में ये बड़ा आसान काम दिखाई पड़ता है. लेकिन उन्हें नहीं इसके लिए इन एक्टर्स को कितनी मेहनत करनी पड़ती है. दर्शकों को ये भी मुगालता रहता है कि उनके फेवरेट एक्टर्स ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते हैं. अगर दर्शकों को ये लगता है कि टेलीविजन अभिनेताओं काम पढ़े लिखे होते हैं, तो वो पूरी तरह से गलत हैं. आपको बता दें कि ये टीवी कलाकार हाइली एडुकेटेड हैं और इनमें से कुछ के पास विदेशी डिग्री भी हैं. इन अभिनेताओं की डिग्री सचमुच आपको आश्चर्यचकित कर देगी. टीवी की सबसे पॉपुलर बहुएं संध्या और गोपी ने ऊंची शिक्षा हासिल की है जिसके लिए इन लोगों ने कड़ी मेहनत की है.

यहां हम आपको टीवी के स्टार्स के बारे में बता रहे हैं जो ना सिर्फ टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर चेहरे हैं बल्कि जिन्होंने पढ़ाई के मोर्चे पर भी झंडे गाड़े हैं

1. करण पटेल

A post shared by Karan Patel (@karan9198) on

टीवी के सबसे चर्चित स्टार और 'ये हैं मोहब्बतें' में रमन भल्ला का रोल निभा रहे करण पटेल ने लंदन स्कूल ऑफ आर्ट्स से स्नातकोत्तर की डिग्री ली हुयी है.

2. राम कपूर

टीवी इंडस्ट्री के अमिताभ बच्चन के तौर पर प्रसिद्द राम कपूर ने टीवी परदे पर एक से बढ़कर एक सुपर हिट शोज दिए हैं. राम ने लॉस एंजेल्स से अभिनय में मास्टर डिग्री प्राप्त की है.

3. तेजस्वी प्रकाश

टेलेविजन पर इस समय के सबसे चर्चित और कंट्रोवर्सियल शो 'पहरेदार पिया की' की मुख्य अदाकारा तेजस्वी प्रकाश एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले पेशे से एक इंजीनियर थीं. तेजस्वी ने इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में इंजीनियरिंग का अध्ययन किया है.

4. दीपिका सिंह

स्टार प्लस के शो 'दीया और बाती हम' में आईपीएस संध्या राठी यानी टीवी यानी टीवी स्टार दीपिका सिंह के पास एमबीए की डिग्री है.

5. देवोलीना भट्टाचार्य

स्टार प्लस के शो 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली देश की सबसे पॉपुलर बहुओं में से एक देवोलीना भट्टाचार्य ने निफ्ट दिल्ली जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से ज्वेलरी डिजाइनिंग का कोर्स किया है.

6. दिव्यांका त्रिपाठी

'ये है मोहब्बतें' की इशिता यानी टीवी स्टार दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की सबसे जाना माना नाम हैं. दिव्यांका त्रिपाठी ने भोपाल के नूतन कॉलेज से अपने उच्च शिक्षा ली है. उन्होंने उत्तरकाशी में नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग से पर्वतारोहण कोर्स और भोपाल राइफल अकादमी से राइफल शूटिंग का कोर्स भी किया है.

7. गुंजन उतरेजा

कलर्स के लोकप्रिय शो 'मधुबाला' की प्रसिद्धि गुंजन उतरेजा के पास मास कम्युनिकेशंस में स्नातकोत्तर की डिग्री है.

8. हर्षद अरोड़ा

कलर्स के पॉपुलर शो 'बेइंतेहां' के हॉट एंड हैंडसम एक्टर हर्षद अरोड़ा के पास दिल्ली विश्वविद्यालय से गणित की डिग्री है.हर्षद ने एडवरटाइजिंग और पब्लिक रिलेशन में भी डिग्री हासिल किया है.

9. नकुल मेहता

A post shared by Nakuul Mehta (@nakuulmehta) on

स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'इश्कबाज' के शिवाय यानी हॉट एंड हैंडसम स्टार नकुल मेहता ने मुंबई यूनिवर्सिटी से मास्टर्स इन कॉमर्स की पढ़ाई पूरी की है.

10. सुरभि चांदना

'इश्कबाज' के नकुल मेहता ने जहां मास्टर्स इन कॉमर्स की डिग्री हासिल की है वहीं उनकी हीरोइन सुरभि चांदना ने मुंबई यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की है.

11. कविता कौशिक

सब टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'एफआईआर' की चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वाली हॉट हसीना कविता कौशिक ने टीवी कि दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनायीं है. कविता ने फिलॉसॉफी ऑनर्स की डिग्री ली है.

12. दृष्टि धामी

A post shared by drashti (@dhamidrashti) on

टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस और दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर दृष्टि धामी ने समाजशास्त्र में डिग्री हासिल की है.

13. निया शर्मा

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

एशिया की थर्ड नंबर की सेक्सी महिला का खिताब अपने नाम करने वाली टीवी इंडस्ट्री की सबसे हॉट बहू निया शर्मा ने मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म की पढ़ाई में डिग्री हासिल की है.

14. रवि दुबे

A post shared by Ravi Dubey (@ravidubey2312) on

टीवी इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली अभिनेता रवि दुबे ने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से संचार इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है. इसके साथ साथ उन्होंने पत्रकारिता में भी डिप्लोमा कोर्स का अध्ययन किया है.

15. रोहित रॉय

A post shared by Rohit Roy (@rohitroy500) on

रोहित रॉय टीवी उद्योग में प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक है उन्होंने गणित सब्जेक्ट में बैचलर्स ऑफ साइंस की पढ़ाई पूरी की है.

16. परिधी शर्मा

जी टीवी के पॉपुलर पीरियड ड्रामा में बादशाह अकबर की पत्नी जोधा का किरदार निभाने वाली परिधि शर्मा ने एमबीए की डिग्री हासिल की है.

17. आमिर अली

A post shared by Aamir Ali (@aamirali555) on

हॉट एंड हैंडसम हंक आमिर अली ने मुंबई यूनिवर्सिटी से बैचलर्स डिग्री हासिल कर अमेरिकन यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की है.

18. सुरभि ज्योति

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti) on

जी टीवी के शो 'कुबूल है' में सनम के किरदार से देश के कोने कोने में फेमस हुयी सुरभि ज्योति ने अंग्रेजी में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की.

19. रोनीत रॉय

A post shared by Ronit Roy (@ronitboseroy) on

टीवी उद्योग के सबसे बड़े स्टार में से एक रोनित रॉय ने होटल मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है.

20. साक्षी तंवर टीवी की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस साक्षी तंवर दिल्ली के मशहूर लेडी श्री राम कॉलेज से पढ़ी हुयी हैं. उन्होंने यहाँ से बैचलर्स डिग्री हासिल की है.

21. करण सिंह ग्रोवर

टीवी के सबसे स्टाइलिश और हॉट स्टार कारन सिंह ग्रोवर ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट जैसे देश के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज से होटल मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की है.

22.जैस्मिन भसीन

जी टीवी के शो टशन –ऐ- इश्क से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाली जैस्मिन भसीन ने जयपुर से हॉस्पिटैलिटी में डिग्री हासिल करने के बाद एमबीए की पढ़ाई पूरी की है.

23. रणविजय सिंह

एमटीवी के पॉपुलर शो 'रोडीज' से पॉपुलर हुए रणविजय सिंह दिल्ली के फेमस हंस राज कॉलेज से पढ़े हैं. उनके पास दिल्ली विश्वविद्यालय बैचलर डिग्री हासिल है.

24. प्रीतिका राव

पॉपुलर फिल्म अभिनेत्री अमृता राव की बहन प्रीतिका राव ने कलर्स के 'बेइंतेहां' में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरकर एक्टिंग की दुनिया में अपना डंका बजवाया. प्रीतिका ने मुंबई विश्वविद्यालय से इतिहास में बैचलर्स डिग्री हासिल की है.

25. सिद्धार्थ अरोड़ा

'ना बोले हम ना बोले तुम' और 'डोली अरमानों की' जैसे हिट टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले हैंडसम स्टार सिद्धार्थ अरोड़ा ने एमबीए डिग्री हासिल की है.

26. नमिक पॉल

सोनी टीवी के शो ‘एक दूजे के वास्ते’ से टीवी इंडस्ट्री में अपनी धमक बनाने वाले हॉट स्टार नमिक पॉल एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले एक टीवी चैनल में जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते थे और उन्होंने अमेरिका से उच्च शिक्षा प्राप्त की है.

27. जैन इमाम

नामकरण के नील यानी टीवी के हैंडसम स्टार जैन इमाम ने डीपीएस दिल्ली जैसे प्रतिष्ठित स्कूल से स्कूलिंग की है. इसके बाद उन्होंने बैचलर्स इन कंप्यूटर एप्लिकेशन हासिल कर दिल्ली के एमिटी यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की है.

28. वरुण कपूर

कलर्स के शो 'स्वारिगिनी' फेम वरुण कपूर ने सिंहगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की डिग्री ली है.

29. अनस रशीद

A post shared by anas Rashid (@anasrashid2013) on

स्टार प्लस के 'दिया और बाती हम' के सूरज के किरदार से देश के कोने कोने में अपनी पहचान बनाने वाले अनस रशीद के पास मनोविज्ञान में एक बहुभाषी मास्टर डिग्री यानी मास्टर इन साइकोलॉजी है.

30. त्रिधा चौधरी

A post shared by Tridha Choudhury (@tridhac) on

हॉट एंड सेक्सी त्रिधा चौधरी ने स्टार प्लस के शो दहलीज में स्वाधीनता के रोल में सबको प्रभावित कर दिया था. त्रिधा ने कोलकाता के दो सबसे प्रतिष्ठित और बड़े कॉलेजों से पढ़ाई की है. स्कॉटिश चर्च, कलकत्ता कॉलेज से त्रिधा ने माइक्रोबायोलॉजी में ऑनर्स डिग्री हासिल की है .

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi