live
S M L

Troll: एक तस्वीर शेयर करने पर तापसी को किया गया ट्रोल, लोगों ने इसे बताया डबल स्टैंडर्ड

पिछले साल दीपावली पर तापसी ने लोगों से पटाखे न छुड़ाने की अपील की थी लेकिन नए साल पर उन्हीं के पीछे आतिशबाजी होती दिखाई दे रही है

Updated On: Jan 03, 2018 05:30 PM IST

Arbind Verma

0
Troll: एक तस्वीर शेयर करने पर तापसी को किया गया ट्रोल, लोगों ने इसे बताया डबल स्टैंडर्ड

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. लोगों ने उनके न्यू ईयर मनाने के तरीके पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों ने उनके डबल स्टैंडर्ड पर कई तरह का हमला किया है.

तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो अपनी एक दोस्त के साथ हैं. उनके बैकग्राउंड में आतिशबाजी होती दिखाई दे रही है. जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया.

दरअसल, ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि पिछले साल दीपावली पर तापसी ने लोगों से पटाखे न छुड़ाने की अपील की थी लेकिन नए साल पर उन्हीं के पीछे आतिशबाजी होती दिखाई दे रही है. जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया.

तापसी को लोगों ने याद दिलाया कि कैसे उन्होंने दीपावली के मौके पर लोगों से पटाखे न जलाने की अपील की थी. एक यूजर ने कहा कि तापसी डबल स्टैंडर्ड अपना रही हैं. लोगों को उन्होंने दीपावली पर पटाखे जलाने से रोका लेकिन वो खुद नए साल पर पटाखे जला रही हैं.

आपको बता दें कि, दीपावली के मौके पर कई बॉलीवुड सितारों ने पर्यावरण को बचाने को लेकर पटाखे न जलाने की अपील लोगों से की थी. उनमें तापसी भी शामिल थीं. कुछ दिनों पहले भी बिकिनी में तापसी ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi