तापसी पन्नू बहुत जल्द एक और फिल्म में नजर आने वाली है. इस फिल्म का नाम है ‘मुल्क’, जिसका फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इस फिल्म में पहली बार अभिनेता ऋषि कपूर भी तापसी के साथ नजर आने वाले हैं. इससे पहले तापसी अमिताभ के साथ ‘पिंक’ में कुछ इसी अंदाज में नजर आई थीं.
‘मुल्क’ का फर्स्ट लुक हुआ आउट
तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म ‘मुल्क’ का फर्स्ट लुक सामने आया है. जिसमें तापसी एक कोर्टरूम में खड़ी केस लड़ती हुई नजर आ रही हैं. तापसी ने खुद सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘एक बार फिर अदालत होगी, कटघरा होगा, एक परिवार होगा, एक मानसिकता होगी और विरोध होगा. शायद मौजूदा समय का ये सबसे अहम मुद्दा है #मुल्क और हां...रमजान मुबारक-आरती (पूरा नाम जानने के लिए मिलिए सिनेमाघर में 27 जुलाई 2018 को...इंतजार रहेगा)’
एक बार फिर अदालत होगी, कटघरा होगा, एक परिवार होगा, एक मानसिकता होगी और विरोध होगा। perhaps the most relevant topic of current time #Mulk और हाँ ..... रमज़ान मुबारक :) - Aarti (पूरा नाम जानने के लिए मिलिए cinema घर मैं 27th July 2018 को..... इन्तज़ार रहेगा) pic.twitter.com/lHaM08kcAB
— taapsee pannu (@taapsee) May 21, 2018
‘पिंक’ में भी आई थीं कोर्टरूम में नजर
तापसी पन्नू अपनी पिछली फिल्म ‘पिंक’ में भी कोर्टरूम के कटघरे में खड़ी नजर आई थीं. हालांकि, इस फिल्म में वो एक वकील के तौर पर दमदार भूमिका में नजर आ रही हैं. इस फिल्म के बारे में ये कहा जा रहा है कि 27 जुलाई को रिलीज होने वाली इस सोशल-थ्रिलर फिल्म ‘मुल्क’ के जरिए आम आदमी के संघर्ष की कहानी बयां करने की कोशिश की गई है. इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.