अभिनेत्री तापसी पन्नू और साकिब सलीम बहुत जल्द ‘दिल जंगली’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में तापसी का किरदार दूसरी फिल्मों से बिल्कुल जुदा है.
‘दिल जंगली’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
तापसी पन्नू ‘जुड़वा 2’ के बाद सबका दिल जंगली करने आ रही हैं. दरअसल, उनकी अपकमिंग फिल्म ‘दिल जंगली’ में वो बिल्कुल अलग ही किरदार में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर को देखने पर ऐसा लगता है जैसे तापसी कन्फ्यूज हैं. ‘इरशाद है’ के साथ ट्रेलर की शुरुआत होती है.
कई फिल्मों में किया तापसी ने काम
तापसी पन्नू ने कई फिल्मों में काम किया है. वो एक बेहतरीन अदाकारा के तौर पर जानी जाती हैं. इस फिल्म से पहले तापसी वरुण धवन के साथ ‘जुड़वा 2’ में नजर आई थीं. उन्होंने अक्षय कुमार के साथ ‘बेबी’ और ‘नाम शबाना’ में भी काम किया था. साथ ही अमिताभ बच्चन के साथ ‘पिंक’ में भी वो नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके किरदार और अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया था.
तापसी के साथ होंगे साकिब सलीम
‘दिल जंगली’ में तापसी पन्नू के अपोजिट साकिब सलीम होंगे. इस फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म में दोस्ती, मस्ती और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया गया है. तापसी ने इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा अपने ट्विटर अकाउंट पर किया है.
Here it is!!! #DilJuunglee in theatres on 16th February 2018https://t.co/7gsGGKcpSm pic.twitter.com/lXU0WryCqS
— taapsee pannu (@taapsee) January 17, 2018
शशि थरूर यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार पुलवामा हमले से जुड़ी अपनी कोताही से ध्यान भटकाना चाहती है
1989 में सूरज बड़जात्या ने फिल्म- मैंने प्यार किया बनाई. इसी फिल्म ने सुपरस्टार सलमान खान को भी नया जन्म दिया
पुलवामा टेरर अटैक में शहीद हुए जवानों के परिजनों की मदद के लिए बॉलीवुड के कई सितारे सामने आए हैं
वहीं भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा कि वे अभी भी मामले के समाधान की तलाश में हैं
दिल्ली के वेस्ट टू वंडर पार्क के उद्घाटन के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि पुलवामा घटना के बाद ऐसा मूड अभी भी नहीं है कि कोई भी उत्साह के साथ किसी भी कार्यक्रम में भाग ले सकता है