तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के विवाद में अब अभिनेता अन्नू कपूर भी कूद पड़े हैं. अब तक कई बॉलीवुड सितारों ने तनुश्री दत्ता के समर्थन में कई बातें कही हैं. #MeToo मूवमेंट के बीच तनुश्री के समर्थन में आकर अभिनेत्री सपना पब्बी ने भी अपने साथ हुए एक वाकिया को बयां किया. अन्नब कपूर ने तनुश्री को पुलिस से कॉन्टैक्ट करने की बात कही है.
तनुश्री को करना चाहिए पुलिस से संपर्क
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच पनपे विवाद को लेकर अब अभिनेता अन्नू कपूर ने बयान दिया है. अन्नू कपूर ने जी5 डॉक्यू ड्रामा ‘खार’ के एक कार्यक्रम में मीडिया से कहा कि, ‘आप (तनुश्री दत्ता) सबूत लेकर आएं और इसके बाद दोषी को सजा होनी चाहिए. ये मीडिया ट्रायल क्यों? आप पुलिस के पास क्यों नहीं जा रही हैं? इससे मुझे आपके इरादों पर शक पैदा होता है.’
मीरा राजपूत ने भी किया तनुश्री का सपोर्ट
आपको बता दें कि, तनुश्री और नाना का विवाद तो बढ़ता ही जा रहा है. सभी सितारे इस विवाद को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं और तनुश्री के समर्थन में जुड़ते चले जा रहे हैं. शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने इस मामले पर सपना पब्बी के पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए तनुश्री का सपोर्ट किया है.
शिवपाल ने पीएम मोदी से अपील की है कि उन्हें एक फौजी के बदले 10 आतंकियों का सिर लाना चाहिए
भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास युद्धाभ्यास आयोजित किया गया.
उन्होंने कहा, 'इन लोगों ने जो गब्बर सिंह टैक्स लागू किया है, उसे बदलकर हम सच्चा जीएसटी बना देंगे.'
अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष ने सिद्धू को बर्खास्त नहीं किया तो यह माना जाएगा कि उन्होंने 'राहुल गांधी के निर्देश पर' बयान दिया.
कुछ असमाजिक तत्व भारत के वीर की आड़ में लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं. इससे बचने के लिए वेबसाइट के जरिए ही पेमेंट करें