तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद और भी बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले में अब तक कई बॉलीवुड सितारे तनुश्री के समर्थन में सामने आ चुके हैं. लोग अपने-अपने तरीके से अपना पक्ष इस मामले पर रख रहे हैं. इसी कड़ी में अब परिणीति चोपड़ा भी तनुश्री के समर्थन में सामने आई हैं.
तनुश्री के समर्थन में आईं परिणीति
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. ये विवाद ऐसा लगता है काफी लंबा चलने वाला है क्योंकि एक-एक करके कई बॉलीवुड सितारे तनुश्री के समर्थन में सामने आ रहे हैं. अब परिणीति चोपड़ा उनके समर्थन में सामने आई हैं. दरअसल, परिणीति बुधवार को अपनी आने वाली फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के एक गाने ‘प्रॉपर पटोला’ के लॉन्च के मौके पर मौजूद थीं. यहां उन्होंने तनुश्री के मामले पर अपना पक्ष रखा. परिणीति से ये सवाल किया गया कि क्या तनुश्री का मामला भारत में #MeToo अभियान की शुरुआत है? तो इस पर परिणीति ने कहा कि, ‘अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे हकीकत में ऐसा लगता है कि ये #MeToo आंदोलन नहीं है क्योंकि इसका मतलब होगा कि ऐसी बहुत सारी कहानियां और हैं और मैं उम्मीद करती हूं कि अगर ये हकीकत है तो ये पहली और आखिरी घटना होगी.’
नहीं बोलने पर महिलाओं को दबाया जाएगा
परिणीति ने आगे कहा कि, ‘मैं उम्मीद करती हूं कि ये शुरुआत नहीं है लेकिन अगर कोई पीड़ित है, खासतौर पर महिलाएं तो मैं चाहती हूं कि हर महिला खुलकर सामने आए और इस मामले पर बोले क्योंकि अगर वो नहीं बोलेगी तो उसे हमेशा दबाया जाएगा. मेरे साथ तो ऐसा नहीं हुआ है लेकिन अगर भगवान् न करे होता है तो मैं चुप नहीं रहूंगी क्योंकि मुझे चुप रहना कोई समाधान नहीं लगता.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.