live
S M L

तमन्ना भाटिया को मिलेगा दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड

‘ना नूवे’ में तमन्ना आएंगी नजर

Updated On: Apr 12, 2018 01:11 AM IST

Arbind Verma

0
तमन्ना भाटिया को मिलेगा दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड

अभी हाल ही में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को जी अप्सरा अवॉर्ड्स में श्रीदेवी मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था और अब उन्हें ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ में उनके जरिए निभाए गए किरदार के लिए प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

तमन्ना को मिलेगा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

तमन्ना भाटिया को आने वाले कुछ दिनों में ही ‘बाहुबली’ में निभाए गए उनके दमदार किरदार के लिए दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस पुरस्कार दिया जाएगा. मुंबई स्थित दादा साहेब फाल्के फाउंडेशन के जरिए 21 अप्रैल को अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को निर्माता के तौर पर उनकी शुरूआत और अभिनेता रणवीर सिंह को ‘पद्मावत’ में बेहतरीन अभिनय करने के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. ये पुरस्कार भारतीय सिनेमा में बेहतरीन योगदान के लिए दिया जाता है. तमन्ना ने इस बारे में कहा कि, ‘मैं भारतीय सिनेमा में दादा साहेब फाल्के की विशाल भागीदारी के बारे में जानकर बड़ी हुई हूं. फाउंडेशन से पुरस्कार प्राप्त करना सम्मान की बात है.’

ना नूवे में तमन्ना आएंगी नजर

तमन्ना भाटिया बहुत जल्द तेलुगू फिल्म ‘ना नूवे’ में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म बॉलीवुड फिल्म ‘क्वीन की रीमेक है. तमन्ना ने बॉलीवुड में भी अपनी जगह बनाने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो सकीं. वो अजय देवगन के साथ ‘हिम्मतवाला’ में नजर आई थीं. साल 2005 में उन्होंने बॉलीवुड में बतौर हीरोइन ‘चांद सा रोशन चेहरा’ फिल्म के जरिए अपना डेब्यू किया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi