live
S M L

Cute: जन्मदिन से पहले देखिये तैमूर के नवाबी शौक

तैमूर अली खान का जन्मदिन मनाने कपूर और खान परिवार के सदस्य पटौदी पैलेस पहुंच रहे हैं

Updated On: Dec 19, 2017 11:37 AM IST

Akash Jaiswal

0
Cute: जन्मदिन से पहले देखिये तैमूर के नवाबी शौक

सैफ अली खान और करीना कपूर के लाड़ले नवाबजादे तैमूर अली खान 20 दिसंबर को अपना पहला जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. इस मौके पर पटौदी पैलेस को शानदार तरीके से सजा दिया गया है. सैफ और करीना तैमूर के साथ पैलेस पहुंच चुके हैं, साथ ही तैमूर की मौसी करिश्मा कपूर भी उनके साथ सेलिब्रेट करने हरयाणा पहुंच चुकी हैं.

करिश्मा ने तैमूर की लेटेस्ट फोटो शेयर को है जिसमें रेड स्वेटर पहने तैमूर अपने पापा सैफ के साथ घुड़सवारी कर रहे हैं. इसी के साथ करीना भी उनके पास वहीं खड़ी नजर आ रही हैं.

#prebirthdaycelebrations#babynawab#familyfun#perfectpic

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

आपको बता दें कि करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पटौदी पैलेस की कुछ झलकियां भी शेयर की हैं.

kareena karisma saif pataudi palace

करीना द्वारा शेयर किए गए फोटोज में देखा जा सकता है कि कपूर और खान परिवार पूरी तरह से सेलिब्रेशन के मूड में है. इसलिए जन्मदिन से पहले ये सब साथ मिलकर कैंडिड टाइम स्पेंड कर रहे हैं.

करीना ने अपने पिछले इंटरव्यूज में बताया था कि बर्थडे के दिन तैमूर अपने स्टाइलिश और क्यूट अंदाज में नजर आएंगे. वैसे करीना उन्हें बेबी आउटफिट ही पहनाएंगी क्योंकि उनका मानना है कि स्टाइल के साथ कम्फर्ट भी उतना ही जरूरी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi