सैफ़ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान पटौदी अपने जन्मदिन पर ही सुपरस्टार बन गए हैं. सैफीना के दोस्त उन्हें बेटे के जन्म की बधाइयां दे रहे हैं. सोशल मीडिया में तैमूर खूब ट्रेंड हो रहा है. लेकिन एक तबका ऐसा भी है जो सैफीना के बेटे के तैमूर नाम से खुश नहीं है.
इन सबसे अलग तैमूर की मौसी करिश्मा कपूर ने सैफ़ के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें दोनों इस खुशी को सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं.
आम लोगों की बात पर पर अगर ध्यान न भी दिया जाए तो पाकिस्तानी मूल के कैनैडियन लेखक तारिक फतेह ने सीधे सैफीना पर बड़ा हमला बोल दिया है. तारिक फतेह ने सीधा करीना को ट्वीट किया है कि वह या तो अनपढ़ हैं या अभिमानी. उन्होंने (करीना ने) अपने बेटे का नाम तैमूर रखकर यह सुनिश्चित कर दिया है कि उसकी तुलना हमेशा भारतीयों के एक सामूहिक हत्यारे से की जाती रहेगी.
U r either illiterate or arrogant @KareenaOnline. By naming yr son #Taimur u hv ensured he'll be equated to a mass murderer of Indians 4ever https://t.co/j98m5ekk1Q
— Tarek तारिक Fatah (@TarekFatah) December 20, 2016
करीना कपूर ने नेहा धूपिया के शो #NoFilterNeha में पहले ही हिंट दिया था कि उनके बच्चे का नाम इतिहास में किसी मशहूर शख्स के नाम पर होगा. लेकिन उन्होंने तब इस बात का खुलासा नहीं किया था कि ये नाम मशहूर नहीं एक बदनाम लुटेरे के नाम पर हो सकता है. तारिक फतेह जैसे लेखक को इस नाम पर अब शर्म आ रही है.
तैमूर नाम को दुनिया के सामने लाने वाले करन जौहर ने तो तारिक की बातों को कोई जवाब नहीं दिया पर राजनेता उमर अब्दुल्ला ने अपनी राय जरूर रखी. उमर ने ट्वीट किया कि माता पिता जो चाहें वो अपने बच्चे का नाम रख सकते हैं.
The only people who get to decide a baby's name are the parents of said baby & the ones they ask. Why should opinion of the rest matter?
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) December 20, 2016
वैसे सैफीना की तैमूर नाम के लिए पहले से ही तैयारी थी. इसका इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट बना हुआ है.
तैमूर लंग के इतिहास के बारे में सभी ने बचपन में इतिहास की किताबों में पढ़ा है. तैमूर के बारे में कहा जाता है कि वह एक लुटेरा था और उसने लूट की नीयत से लोगों पर बड़े अत्याचार किए थे.
तारिक फतेह ने इसका सबूत एक किताब के बारे में ट्वीट करके भी दिया है.
These r words of Taimur from his book 'Tuzk-e-Taimuri' where he describes with glee how he ordered the massacre of 1,00,000 Hindus in Delhi. pic.twitter.com/E9VCEttKue
— Tarek तारिक Fatah (@TarekFatah) December 20, 2016
कल सुबह करीब 7:30 बजे करीना कपूर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. कुछ घंटों में जैसे ही सैफीना के बेटे का नाम दुनिया के सामने आया, लोगों को तैमूर लंग की कहानी याद आ गई. फिर क्या था तैमूर सोशल मीडिया पर ट्रेंड होना शुरू हो गया...अब कुछ ट्वीट्स पढ़िए और देखिए कि कैसे लोगों ने तैमूर नाम का मजाक बनाया...
सैयद तारिक पीरज़ादा ने लिखा, 'सैफ़ अली खान और करीना कपूर द्वारा अपने बच्चे का नाम तैमूर रखना कतई वैसा ही है, जैसे कोई यूरोपियन अपने बच्चे का नाम हिटलर रखे...'
Saif Ali khan and Kareena Kapoor khan naming their child Taimur is equivalent to European naming their children Hitler..LOL.. #TaimurAliKhan
— Syed Tariq Pirzada (@tariq_pirzada) December 20, 2016
रामकी नामक यूजर ने अपने ट्वीट में सैफ़ अली खान और करीना कपूर खान को चेतावनी देने वाली भाषा में लिखा, '18 वर्ष की उम्र में तैमूर ने अपनी मां का सिर कलम कर दिया था, और पिता को ज़ंजीरों से जकड़कर जेल में डाल दिया था... सैफ और करीना को अग्रिम संवेदनाएं...'
At 18, Taimur killed his mother by beheading her and jailed his dad with steel chains. My advance condolences to Saif and Kareena. https://t.co/K6N0zstsPF
— Ramki (@RamkiXLRI) December 20, 2016
कुछ ट्वीट और हैं, जिनमें सैफ़ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे के नाम का मज़ाक उड़ाया गया है.
एक पोस्ट में उम्मीद जताई गई है कि सैफ़ अली खान और करीना कपूर खान की बेटी का नाम रानी लक्ष्मीबाई रखा जाएगा, क्योंकि उन दोनों ने 'नवाब' की पदवी को बहुत गंभीरता से ले लिया है.
saif and kareena took nawab status way too seriously and named the kid Taimur. cant wait for next one as Lakshmi bai.
— Singha (@heisenjit) December 20, 2016
सैफीना की पीआर मशीनरी की इस खबर पर जरूर नजर होगी, वे इसके बारे में उन्हें बता भी देंगे. अब इंतजार इस बात का है कि पटौदी फैमिली या कपूर फैमिली में से कोई इसका जवाब देगा या नहीं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.