live
S M L

Reaction : तैमूर नाम का खिलौना देख करीना कपूर ने दिया हैरान कर देने वाला रिएक्शन, यहां पढ़ें

तैमूर की डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा बढ़ गई है. तैमूर की कोई भी तस्वीर मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. जिस वजह से सैफ और करीना मानते हैं कि तैमूर को इस वक़्त एक साधारण जीवन की जरुरत है लाइमलाइट वाली नहीं

Updated On: Nov 21, 2018 02:38 PM IST

Ankur Tripathi

0
Reaction : तैमूर नाम का खिलौना देख करीना कपूर ने दिया हैरान कर देने वाला रिएक्शन, यहां पढ़ें

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों अपने बेटे तैमूर अली खान की तस्वीरों की लोकप्रियता को लेकर चर्चा में हैं. जी हां तैमूर अली खान की लोकप्रियता दिन ब दिन कुछ इस कदर बढ़ती जा रही है कि तैमूर का गुड्डा भी बाजार में आ गया है. हाल ही में सैफ अली खान करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंचे थे, जहां उन्होंने इस बारे में बात की. सैफ को इस शो पर जब पता चला की तैमूर की एक तस्वीर की कीमत 1500 है तो वो हैरान रह गए. देखिए कैसे दिखाई देता है तैमूर अली खान का यह खास गुड्डा.

सैफ ने यहां मजाक में यह तक कह दिया कि अब मुझे तैमूर का ट्रेड मार्क बनवाना पड़ेगा. हाल ही में तैमूर अली खान की मां करीना कपूर खान ने मुंबई मिरर के साथ हुई उनकी बातचीत में कहा '' तैमूर और उसके माता-पिता उसकी लोकप्रियता से भाग नहीं सकते. जब मैंने गुड्डा देखा तो मैं हैरान हो गई मुझे समझ नहीं आया की मुझे क्या कहना चाहिए . लेकिन सैफ ने बताया कि ऐसा इसलिए है क्योंकि लोग उससे बहुत प्यार करते हैं और ऐसी चीजें उनके लिए एक ब्लेसिंग है. हमें लोगों को उसे प्यार करने से या उससे जुड़ी चीजें बनाने से रोकना बड़ा ही गलत होगा. लेकिन लोगों को भी समझना चाहिए की वो अभी एक दो साल का बच्चा है. जिसे सामान्य जीवन की जरूरत है. इस वक़्त सैफ और मैं तैमूर को एक साधारण जीवन देने की सोच रहे हैं. ''

[ यह भी पढ़ें :कपिल को टक्कर देने के लिए सुनील लेकर आए कॉमेडी शो, रणवीर सिंह करेंगे शो का आगाज ]

आपको बता दें, तैमूर की डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा बढ़ गई है. तैमूर की कोई भी तस्वीर मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. जिस वजह से सैफ और करीना मानते हैं कि तैमूर को इस वक़्त एक साधारण जीवन की जरुरत है लाइमलाइट वाली नहीं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi