live
S M L

सैफ के साथ मस्ती के मूड में नजर आए नवाबजादे तैमूर, आपका दिन बना देगी ये तस्वीर

हाल ही में तैमूर अली खान ने अपना दूसरा जन्मदिन साउथ अफ्रीका में मनाया था

Updated On: Jan 05, 2019 09:20 AM IST

Arbind Verma

0
सैफ के साथ मस्ती के मूड में नजर आए नवाबजादे तैमूर, आपका दिन बना देगी ये तस्वीर

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के नवाबजादे तैमूर अली खान की तस्वीरों से मीडिया का हर कोना अटा पड़ा रहता है. आए दिन उनकी कोई न कोई तस्वीर सामने आती ही रहती है. हाल ही में पूरा परिवार स्विटजरलैंड मनाने गया था. जहां से कई सारी तस्वीरें भी सामने आई थीं. इन तस्वीरों में एक और तस्वीर शामिल हो गई है, जो आपका दिन बना देगी.

सैफ के साथ नजर आए तैमूर

सैफ और करीना के लाडले तैमूर की तस्वीरें हाल ही में सामने आई थीं जिसमें वो अपने माता-पिता के साथ नया साल मना रहे थे. लेकिन अब एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें तैमूर अपने पिता सैफ अली खान के साथ मस्ती वाले मूड में नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. दोनों आईस का मजा ले रहे हैं.

View this post on Instagram

Most adorable pic of Taimur with dad Saifu from Switzerland. . . #taimuralikhan #saifalikhan

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) on

हाल ही में मनाया जन्मदिन

आपको बता दें कि, हाल ही में तैमूर अली खान ने अपना दूसरा जन्मदिन साउथ अफ्रीका में मनाया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही थीं. करीना ने काफी पहले से ही तैमूर को लेकर ये प्लानिंग कर रखी थी. पूरा पटौदी परिवार साउथ अप्रीका में ही था और सबने उनका जन्मदिन बड़े ही धूम-धाम से मनाया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi