live
S M L

तैमूर और इनाया ने जमकर खेली होली, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीरें

होली के मौके पर तमाम बॉलीवुड सितारों ने जमकर रंगों से होली खेली

Updated On: Mar 22, 2019 09:44 AM IST

Arbind Verma

0
तैमूर और इनाया ने जमकर खेली होली, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीरें

होली पूरे देश में धूम-धाम से मनाई गई. इस मौके पर तमाम बॉलीवुड सितारों ने जमकर रंगों से होली खेली. सेलेब्स ने जमकर इस मौके को एंजॉय किया. इस मौके पर करीना और सैफ के बेटे तैमूर और सोहा की बेटी इनाया ने भी जमकर होली पर हुड़दंग मचाया. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

तैमूर ने खेल जमकर होली

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान ने होली पर जमकर मस्ती की. इस दौरान वो अपने घर की बालकनी से ही पिचकारी में रंग भरके होली का मजा लेते हुए नजर आए. नैनी उन्हें पिचकारी चलाना सिखा रही थीं. सफेद रंग की टी-शर्ट पहने तैमूर बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं.

View this post on Instagram

Tim Tim is celebrating holi - @viralbhayani #taimuralikhan

A post shared by Taimur Ali Khan (@taimuralikhanworld) on

View this post on Instagram

Tim is playing with pichkaris - @viralbhayani #taimuralikhan

A post shared by Taimur Ali Khan (@taimuralikhanworld) on

इनाया भी रंगों का ले रही हैं मजा

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी अनाया नाओमी खेमू भी रंगों के इस त्यौहार का जमकर लुत्फ उठाती हुई नजर आ रही हैं. सामने आई तस्वीर में इनाया के गालों पर गुलाबी रंग लगा हुआ नजर आया. उनका ये क्यूट अंदाज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दोनों भाई-बहन की ये रंग-बिरंगी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं.

View this post on Instagram

Happy holi!!!

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi