एक बार फिर अजय देवगन और तब्बू एक साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या फिर से तब्बू को पुराना प्यार याद आ गया या फिर अजय तब्बू को तवज्जो देने लगे लेकिन आपका संदेह मिटा दूं कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ से अपनी एक्टिंग की दूसरी पारी शुरू करने वाली तब्बू अब रोमांस की वही कहानी फिर से दोहराने वाली हैं अपने पुराने लव चार्म अजय देवगन के साथ.
जानकारी के अनुसार, इस फिल्म को ‘प्यार का पंचनामा’ बनाने वाले निर्देशक लव रंजन बना रहे हैं. लेकिन इसका निर्देशन वो खुद नहीं बल्कि अकीव अली करने वाले हैं. उम्मीद है कि इस फिल्म की शूटिंग आने वाले नए साल के मई-जून से की जाएगी. ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म जिंदगी की हल्की-फुल्की रिश्तों को बयान करने वाली होगी.
अजय देवगन और तब्बू ने 19वें दशक में कई फिल्मों में एक साथ काम किया है जो ब्लॉकबस्टर रही है. हकीकत, फितूर, तक्षक, विजयपथ, दृश्यम जैसी वो तमाम फिल्में हैं जिसमें दोनों ने काम किया और एक माइलस्टोन साबित किया. तब्बू और अजय की जोड़ी को लोग बहुत लकी मानते हैं. वो दोनों एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त भी हैं.
तब्बू कभी भी अजय की तारीफ करने से नहीं चूंकती. लेकिन तब्बू ने एक इंटरव्यू के दरम्यान ये कहकर बॉलीवुड में सनसनी मचा दी थी कि उनकी शादी अजय देवगन की वजह से नहीं हो पाई.
कोर्ट ने कहा है कि संपत्ति की बिक्री 15 मई तक पूरी होनी चाहिए. बिक्री से प्राप्त राशि सेबी-सहारा रिफंड खाते में जमा कराई जाएगी.
जज लोया सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर मामले में सुनवाई कर रहे थे, उसी बीच हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई , उनकी मौत के बाद पढ़िए कब-कब क्या हुआ
आरबीआई ने अपने नोटिस में यह भी कहा है कि इस तरह के निर्देश का मतलब यह नहीं है आरबीआई इस बैंक के लाइसेंस को कैंसिल करने जा रही है
महिला ने इस संबंध में कांग्रेस की मुंबई इकाई के प्रमुख संजय निरुपम से शिकायत की. निरुपम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे
भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि यह समस्या शुक्रवार तक सुलझ जाएगी क्योंकि नकदी को भेजा जा रहा है और यह इन राज्यों में गुरुवार शाम तक पहुंच जाएगी