live
S M L

Buzz : 'दया बेन' के शो छोड़ने पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर ने तोड़ी चुप्पी

शो के प्रोड्यूसर का कहना है कि दिशा की बेटी अभी बहुत छोटी है. शो में लौटने का आखिरी फैसला दिशा का ही होगा.

Updated On: Mar 12, 2018 12:58 PM IST

Rajni Ashish

0
Buzz : 'दया बेन' के शो छोड़ने पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर ने तोड़ी चुप्पी

सब टीवी के सबसे लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी आजकल शो छोड़ने की खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दिशा मां बनने के बाद निजी जिंदगी में काफी बिजी है और बच्चे को समय देना चाहती हैं. उनकी बिटिया छोटी है, वे उसकी देख-रेख में समय गुजारना चाहती हैं. जिस वजह से शो में वापसी करना मुश्किल है. इस खबर पर शो के प्रोडयूसर असित कुमार मोदी का बयान सामने आया है.

प्रोड्यूसर ने दिशा के शो छोड़ने पर किया खुलासा

आजतक की खबर के मुताबिक असित का कहना है कि दिशा की बेटी अभी बहुत छोटी है. अभी उसके परिवार को दिशा की जरूरत है. लेकिन अभी हमने दि‍शा से वापसी को लेकर कोई बात नहीं की है. दिशा की ओर से भी शो छोड़ने को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आई है. ऐसे में हम लोग ये नहीं कह सकते कि दिशा ने शो छोड़ दिया है.

आपको बता दें कि बीते साल सितंबर में उन्होंने आखिरी बार शूट किया था. . अगर दिशा शो छोड़कर जाती हैं तो यह उनके फैन्स और शो के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि उनके बोलने के ढंग और हंसने के अंदाज के सब दीवाने हैं.

तारक मेहता का उलटा चश्मा' में दयाबेन के बेटे टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी ने भी कुछ समय पहले शो को छोड़ दिया था. उन्हें गुजराती फिल्मों में काम मिल गया था. बता दें, दिशा का जन्म 17 सितंबर, 1978 को अहमदाबाद में हुआ. दिशा 2008 से लगातार 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में काम कर रही हैं. इसके अलावा वे 'खिचड़ी (2004)' और इंस्टेंट 'खिचड़ी (2005)' में भी नजर आ चुकी हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi