live
S M L

Mission Mangal: तापसी पन्नू ने फिल्म से शेयर किया अपना पहला लुक, खत्म की शूटिंग

ये फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज की जाएगी

Updated On: Feb 04, 2019 08:19 AM IST

Arbind Verma

0
Mission Mangal: तापसी पन्नू ने फिल्म से शेयर किया अपना पहला लुक, खत्म की शूटिंग

तापसी पन्नू ने अब तक के करियर में कई सारी बेहतरीन फिल्में दी हैं. इन फिल्मों के जरिए तापसी ने लोगों को काफी प्रभावित किया. इस साल की शुरुआत में भी तापसी को अच्छी फिल्म मिली है. वो इन दिनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘मिशन मंगल’ की शूटिंग कर रही हैं. कुछ दिनों पहले ही तापसी ने ये ऐलान किया था कि वो ‘मिशन मंगल’ का हिस्सा होंगी. लेकिन अब तापसी ने फिल्म से जुड़ी एक और जानकारी शेयर की है.

तापसी ने खत्म की फिल्म की शूटिंग

तापसी पन्नू इन दिनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘मिशन मंगल’ की शूटिंग कर रही थीं. लेकिन अब उन्होंने फिल्म के लिए अपनी शूटिंग खत्म कर ली है. तापसी ने ये जानकारी देते हुए फिल्म से अपना लुक भी रिवील किया है. इस तस्वीर में तापसी साड़ी पहने हुए और बिंदी लगाए नजर आ रही हैं. तापसी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘एक और खूबसूरत सफर का अंत हो गया है. कृतिका अग्रवाल के लिए फिल्म ‘मिशन मंगल’ की शूटिंग पूरी हो गई है. एक ही फ्रेम में इतने बेहतरीन एक्टर्स का होना कमाल की बात है और मैं इसे हमेशा याद रखूंगी.’

कई कलाकार आएंगे फिल्म में नजर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म में तापसी पन्नू और अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, कृति कुल्हारी, शरमन जोशी और नित्या मेनन जैसे कलाकार नजर आएंगे. ये फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज की जाएगी. ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी उन वैज्ञानिकों पर आधारित होगी, जो भारत के पहले मंगल मिशन में शामिल थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi