live
S M L

स्वरा भास्कर और केआरके के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग

केआरके उलजलूल बयानबाजी करने के लिए बदनाम हैं

Updated On: Feb 21, 2017 07:01 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
स्वरा भास्कर और केआरके के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग

बात कोई भी हो भला केआरके उर्फ़ कमाल रशीद खान चुप रहें ऐसा तो अमूमन होता नहीं, फिलहाल केआरके एक बार फिर अपने बिना मांगी राय के कारण सुर्खियों में हैं.

दरअसल करण जौहर ने स्‍वरा भास्‍कर की आने वाली फिल्‍म 'अनारकली ऑफ आरा' का पहला पोस्‍टर अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी किया. करण ने पोस्‍टर के साथ लिखा, 'बहुत खूब स्वरा लगातार नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए. 24 मार्च को आ रही है ये आकर्षक फिल्म.

करण के इस ट्वीट के बाद केआरके ने अपना जौहर दिखाते हुए ट्वीट किया - ये फिल्म केवल फ्लॉप ही नहीं होगी, बल्कि यह साल की सबसे बकवास फिल्म होगी.' जाहिर है अपनी फिल्म को बकवास कहे जाने के बाद स्वरा भास्कर ने मोर्चा संभाल लिया.

स्‍वरा भास्‍कर ने इसका जवाब अपने ही अंदाज में  दिया. उन्‍होंने लिखा,' कुछ लोगों की गाली कॉम्प्लीमेंट की तरह होती है. शुक्रिया केआरके हमे करेक्टर सर्टिफिकेट देने के लिए. स्वरा का ये ट्वीट विष बुझे बाणों की तरह है. शायद केआरके इसमें छिपे मतलब का अर्थ खोजने में व्यस्त हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi