live
S M L

Brawl : पिता को मास्टरबेशन सीन भेजने पर भड़की स्वरा भास्‍कर, दिया मुंहतोड़ जवाब

फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में स्वरा भास्कर ने एक मास्‍टरबेसन का सीन किया था. जिसके बाद से उन्हें काफी बार ट्रोल किया जा चुका है

Updated On: Sep 09, 2018 10:15 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
Brawl : पिता को मास्टरबेशन सीन भेजने पर भड़की स्वरा भास्‍कर, दिया मुंहतोड़ जवाब

एक्‍ट्रेस स्‍वरा भास्‍कर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह देश में होने वाली हर छोटी बड़ी सामाजिक और राजनीतिक घटनाओं पर बेबाकी से साथ अपनी बात रखती है. जिसके चलते वह अक्‍सर ट्रोलर्स को निशाने पर आ जाती हैं. लेकिन हाल में जब यह बात उनकी परिवार तक पहुंची तो एक्‍ट्रेस भड़क गईं. दरअसल, स्वरा के पिता सी. उदय भास्कर ने सोशल मीडिया के जरिये अनुच्छेद 377 को अपराध की श्रेणी हटा देने पर खुशी जाहिर की थी.

इसके जवाब में एक ट्रोल ने स्वरा के मास्टरबेशन वाले सीन का स्क्रीनशॉट शेयर कर उनसे सवाल करते हुए पूछा था कि क्या आप बता सकते हैं कि ये क्या कर रही हैं. वहीं यह बात स्‍वरा को बिल्‍कुल रास नहीं आई और उन्‍होंने ट्रोलर को आड़े हाथ लेते हुए मुंह तोड़ जवाब दिया.

स्वरा ने ट्वीट करते हुए कहा कि ''मैं एक कलाकार हूं और एक्टिंग कर रही हूं और मैं एक वाइब्रेटर का इस्तेमाल कर रही हूं. मेरे पिता से पूछने की जरुरत नहीं है. आप सीधा मुझसे आकर पूछ सकते हैं मैं आपकी सारी गलतफहमी और संदेह दूर कर दूंगी. स्वरा ने आगे लिखा कि इस तरह की सस्ती रणनीति से किसी बुजुर्ग व्यक्ति को शर्मिंदा करने की कोशिश करने वाला कोई भी बहादुर नहीं है! चीयर्स..''

गौरतलब है कि फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में स्वरा भास्कर ने एक मास्‍टरबेसन का सीन किया था. जिसके बाद से उन्हें काफी बार ट्रोल किया जा चुका है. ट्रोलर्स के कई बार सोशल मीडिया पर अभ्रदता करने के बाद भी हर बाद स्वरा ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था. बता दें कि ‘वीरे दी वेडिंग’ इसी साल जून में रिलीज हुई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi