बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह देश में होने वाली हर छोटी बड़ी सामाजिक और राजनीतिक घटनाओं पर बेबाकी से साथ अपनी बात रखती है. अपने इसी अंदाज के चलते वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं. बता दें, इस बार स्वरा ने शाहरुख खान को ट्रोल करने वालों पर अपना निशाना साधा है.
Muslim bigots trolling #ShahrukhKhan for celebrating #GaneshChaturthi only goes to show that their are idiots and fundos among minorities as well. We can take comfort in knowing whatever are religious differences that we are all united by stupidity..
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 19, 2018
गौरतलब है कि शाहरुख खान ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बप्पा की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनका बेटा अबराम गणेश मूर्ति के आगे हाथ जोड़कर खड़ा था. वहीं इसके चलते शाहरुख को मुस्लिम होने पर भी गणेश उत्सव मनाने को लेकर जमकर ट्रोल किया गया.
वहीं इन ट्रोल्स को अब स्वरा भास्कर ने ट्विटर के जरिए करारा जवाब दिया है. स्वरा ने शाहरुख खान के सपोर्ट में ट्रोलर्स को लिखा, ‘कई कट्टर मुस्लिमों के जरिए शाहरुख खान को गणेश चतुर्थी मनाने पर ट्रोल करना दिखाता है कि अल्पसंख्यकों के बीच भी कुछ बेवकूफ लोग मौजूद हैं. हालांकि, हमें इस बात में राहत महसूस करना चाहिए कि भले ही हमारा धर्म अलग हो लेकिन बेवकूफी के मामले में हम सभी एक हैं.’
इस फिल्म से बड़े पर्दे पर नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख खान प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही आनंद एल राय की अपकमिंग फिल्म 'जीरो' में नजर आएंगे. इस फिल्म में शाहरुख एक बौने के किरदार में दिखेंगे. उनके अलावा इस फिल्म कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.