स्वरा भास्कर की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ रिलीज हो चुकी है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है. स्वरा इस फिल्म में बोल्ड और बिंदास लाइफ जीने वाली लड़की का किरदार निभा रही हैं. हकीकत की जिंदगी में स्वरा एक बिंदास लाइफ जीने वाली लड़की हैं, वो खुद से उलझने वाले लोगों को सबक सिखाना खूब जानती हैं. ऐसा ही कुछ स्वरा के साथ एक बार फिर हुआ.
एक यूजर ने स्वरा को ट्रोल करने की कोशिश की
स्वरा ने ‘वीरे दी वेडिंग’ में साक्षी नाम की महिला का किरदार निभाया है. साक्षी एक सीन में मास्टरबेट करती है. फिल्म देखने गए एक यूजर ने स्वरा को इस सीन पर ट्रोल करने की कोशिश की. यूजर ने स्वरा को टैग करते हुए लिखा कि, ‘स्वरा मैंने अपनी दादी के साथ ‘वीरे दी वेडिंग’ देखी लेकिन जब मास्टरबेशन वाला सीन आया तो हमें काफी शर्मिंदा होना पड़ा. हम जैसे ही सिनेमाघर से बाहर आए तो मेरी दादी ने कहा, मैं हिंदुस्तानी हूं और मैं ‘वीरे दी वेडिंग’ पर शर्मिंदा हूं.’ इस यूजर को कई लोगों ने अपने तरह से जवाब दिया. जिसके बाद स्वरा ने भी खुलकर जवाब दिया. एक ट्वीट कर स्वरा ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है या तो उनकी टिकट आईटी सेल वालों ने स्पॉन्सर की है या फिर इस ट्वीट को.
Looks like a certain IT cell sponsored the tickets- or definitely the tweets !!!! https://t.co/KIUqMoOLRG
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 2, 2018
@Joydas you bring so much joy to my Twitter timeline.. I wish paid trolls would at the very least re-arrange the sentences and run a spell check before their paid tweet attacks #PaidTrollsKiPolKhulGayi #SakshiSlays https://t.co/pxHyjKthXH
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 2, 2018
Apparently there’s some Indian woman with hundreds of grandkids and all of them went with her to watch Veere de Wedding yesterday pic.twitter.com/SORAmFr8ok
— IndiaExplained (@IndiaExplained) June 2, 2018
Ques: Who has seen #VeereDiWedding ? Ans: Everyone and their Grandmothers.
— Victim Flopnihotri (@VictimGames) June 2, 2018
23 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म की कमाई
‘वीरे दी वेडिंग’ शुक्रवार को रिलीज हुई है और रिलीज के दिन ही इस फिल्म ने 11 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली. दूसरे दिन का कलेक्शन भी इस फिल्म का काफी शानदार रहा. इस फिल्म ने दूसरे दिन 12.25 करोड़ रुपए की कमाई की जिसके बाद अब इस फिल्म की कुल कमाई 23 करोड़ के करीब पहुंच गई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.