live
S M L

Brawl: वीना मलिक ने ट्विटर पर उगला कमांडर अभिनंदन के खिलाफ जहर, स्वरा भास्कर ने लगाई लताड़, पढ़ें

वीना भारत में 'बिग बॉस 4' शो में नजर आई थीं. वहीं अब इस हमले के बाद से अब उन्हें भारत के किसी शो में नहीं देख पाएंगे

Updated On: Feb 28, 2019 10:30 PM IST

Ankur Tripathi

0
Brawl: वीना मलिक ने ट्विटर पर उगला कमांडर अभिनंदन के खिलाफ जहर, स्वरा भास्कर ने लगाई लताड़, पढ़ें

भारत-पाकिस्तान ही नहीं दुनिया भर में इन दिनों पाकिस्तान-भारत के बीच चल रहे तनाव की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. जहां बुधवार को इंडियन एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान के चंगुल में फंसने के बाद से उनके लिए दुआ मांगी जा रही थी. जहां आज पाकिस्तान सरकार ने उन्हें कल रिहा करने का फैसला किया है. लेकिन पकिस्त्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने ट्विटर पर भारत के इस वीर के खिलाफ जहर उगला है.

एक्ट्रेस ने भारत के कई सितारों को रीट्वीट करते हुए इन कमेंट्स को लिखा है. जिनमें उन्होंने भारत के साथ - साथ भारत IAF विंग कमांडर अभिनंदन की मूंछों का मजाक उड़ाया. अपने ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा '' हेलो मेरे सभी बॉलीवुड के दोस्तों हमसे पंगा मत लेना, वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा '' अभी अभी तो आए हो... अच्छी मेहमान नवाजी होगी आपकी.''

वीना की इस ट्वीट पर स्वरा भास्कर ने जवाब दिया और लिखा '' वीना जी, आप पर और आपकी बीमार मानसिकता पर शर्म आती है. हमारा ऑफिसर एक नायक है. जो बहादुर, अनुग्रह और सम्मानजक है. कम से कम आपके अंदर उस मेजर की तरह नहीं जो विंग कमांडर अभिनंदन से सवाल कर रहे हैं. साथ ही उन पाकिस्तानियों की तरह जो शांति चाहते हैं.''

सौम्या टंडन भी एक्ट्रेस वीना मलिक भी भड़की हैं. सौम्या ने वीना को जवाब देते हुए लिखा '' यकीन नहीं होता ऐसी शख्सियत ऐसा ट्वीट कर सकती है. बहुत ज्यादा दुखद.''

वीना भारत में 'बिग बॉस 4' शो में नजर आई थीं. वहीं अब इस हमले के बाद से अब उन्हें भारत के किसी शो में नहीं देख पाएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi