live
S M L

सुष्मिता ने रोहमन से किया खुले आम प्यार का इजहार, सोशल मीडिया पर लिखी दिल की बात

सुष्मिता सेन अक्सर अपनी और रोहमन शॉल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं

Updated On: Mar 16, 2019 03:34 PM IST

Arbind Verma

0
सुष्मिता ने रोहमन से किया खुले आम प्यार का इजहार, सोशल मीडिया पर लिखी दिल की बात

सुष्मिता सेन इन दिनों रोहमन शॉल के प्यार में पींगें भर रही हैं. आए दिन दोनों की कोई न कोई खबर सामेन आती ही रहती है. दोनों ने अपने रिलेशनशिप को स्वीकार भी कर लिया है. सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनो और रोहमन के रिश्ते पर मुहर लगाई है. सुष्मिता अक्सर रोहमन के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

सुष्मिता ने शेयर किया स्टेटस

हाल ही में सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मॉडल और बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सुष्मिता, रोहमन के साथ विंडो साइड पर बैठी नजर आ रही हैं. इस स्टेटस में सुष्मिता ने जो स्टेटस डाला है उससे पता चलता है कि ये तस्वीर लंदन की है. सुष्मिता ने लिखा है, ‘Muaaaaaah!!! #us #mytraveldiary2019 #londonairport #love #rohmance @rohmanshawl I love you!!!’

View this post on Instagram

Mmuuuuaaah!!!! #us #mytraveldiary2019 #londonairport #love #rohmance @rohmanshawl I love you!!!

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

अक्सर शेयर करती रहती हैं तस्वीरें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सुष्मिता सेन अक्सर अपनी और रोहमन शॉल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. दोनों से जुड़ी ये खबर भी सामने आ रही है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि, अभी तक औपचारिक तौर पर कोई भी बात सामने नहीं आई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi