live
S M L

Son Chiriya: फिल्म का दूसरा पोस्टर हुआ रिलीज, डाकुओं के गेट अप में नजर आए सुशांत

डायरेक्टर अभिषेक चौबे इस फिल्म से पहले ‘उड़ता पंजाब’ और ‘डेढ़ इश्किया’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं

Updated On: Dec 07, 2018 10:48 AM IST

Arbind Verma

0
Son Chiriya: फिल्म का दूसरा पोस्टर हुआ रिलीज, डाकुओं के गेट अप में नजर आए सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत की अपकमिंग फिल्म ‘सोन चिड़िया’ का फर्स्ट लुक तो बहुत पहले ही जारी कर दिया गया था. लेकिन अब फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज किया गया है और आज ही इसका टीजर भी रिलीज किया जाने वाला है. इस फिल्म में सुशांत के साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी. इस पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत को तो आप पहचान ही नहीं पाएंगे. सभी डाकुओं वाले गेट अप में दिखाई दे रहे हैं.

सोन चिड़िया का दूसरा पोस्टर हुआ जारी

डायरेक्टर अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सोन चिड़िया’ का फर्स्ट लुक काफी दिनों पहले ही रिवील कर दिया गया था. अब फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज किया गया है. इस पोस्टर में फिल्म के तकरीबन सभी कलाकार नजर आ रहे हैं. सभी जमीन पर बैठे परेशान से लग रहे हैं. इस बार लग रहा है कि सुशांत अपनी एक्टिंग से सबको हैरान करने आ रहे हैं. फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर भूमि पेडनेकर नजर आने वाली हैं. साथ ही मनोज बाजपेयी, रणवीर शौरी और आशुतोष राणा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. इस पोस्टर को देखने के बाद ‘बैंडिट क्वीन’ की यादें ताजा हो जाएंगी.

कई हिट फिल्में दे चुके हैं अभिषेक

डायरेक्टर अभिषेक चौबे इस फिल्म से पहले ‘उड़ता पंजाब’ और ‘डेढ़ इश्किया’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं. अब ऐसे में उनकी डाकुओं पर आधारित ये फिल्म लोगों में उत्सुकता जरूर पैदा करने वाली है. सुशांत इसके अलावा ‘केदारनाथ’ आज रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi