live
S M L

सुरवीन चावला पर लगा 40 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, अब दी सफाई

सुरवीन चावला पर होशियारपुर निवासी सतपाल नाम के एक शख्स ने धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था

Updated On: Jun 23, 2018 11:22 AM IST

Arbind Verma

0
सुरवीन चावला पर लगा 40 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, अब दी सफाई

पिछले महीने ही अभिनेत्री सुरवीन चावला पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था. ये केस होशियारपुर के निवासी सतपाल गुप्ता ने दर्ज करवाया था. सतपाल के मुताबिक उन्होंने एक फिल्म में 40 लाख रुपए लगाए थे और उन्हें काफी प्रॉफिट के बार में बताया गया था लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद भी सुरवीन, उनके पति और उनके भाई ने उन्हें पैसे नहीं लौटाए.

सुरवीन पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

सुरवीन चावला पर होशियारपुर निवासी सतपाल नाम के एक शख्स ने धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था. सतपाल ने सुरवीन, उनके पति और भाई पर आरोप लगाया था कि उन्होंने स्वरा भास्कर की फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ में 40 लाख रुपए लगाए थे और उन्हें 30 लाख प्रॉफिट की बात कही गई थी लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद भी सुरवीन, उनके पति और भाई ने उनके पैसे नहीं लौटाए. और तो और फिल्म की रिलीज होने के बाद सुरवीन और उनके पति ने प्रोड्यूसर से मिलने से भी इनकार कर दिया जिसके बाद सतपाल ने पुलिस में केस दर्ज करवाया.

जल्द आएगी सच्चाई सामने

स्पॉटबॉय के मुताबिक, उनसे बातचीत में सुरवीन चावला ने कहा कि मामला अभी कोर्ट में है. जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी. जब तक इस मामले पर कोई फैसला नहीं आ जाता तब तक इस पर कुछ भी कहना सही नहीं होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi